असम के मोरीगांव क्षेत्र में पुलिस ने महिला भक्तों का यौन शोषण करने के आरोपी एक स्वघोषित धर्मगुरु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
टाइम8 की खबर के मुताबिक, पुलिस ने क्षेत्र में "किसिंग बाबा" के नाम से मशहूर राम प्रकाश चौहान को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कुछ महिलाओं ने शिकायत दी थी कि उक्त बाबा अपने पास परेशानियों को लेकर आने वाली महिला भक्तों को जबरदस्ती गले लगाता था और उनके दुःख दूर करने के नाम पर उनके चुम्बन लेकर इलाज करने का दावा भी करता था.
चौहान जिले के भोरतालुप गांव स्थित "मंदिर" में अपना धंधा चलता था. इस स्वघोषित धर्मगुरु का दावा था कि वह भगवान विष्णु का अवतार है और उसका चुम्बन भक्तों की किसी भी शारीरिक बीमारी, वैवाहिक मुद्दों या अन्य समस्याओं का इलाज कर सकता है.
वह इस क्षेत्र में अपना धंधा पिछले करीब तीन महीनों से चला रहा था और स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी था. चौहान को मोरीगांव पुलिस द्वारा अब फर्जी प्रचार करने और महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चौहान की माँ को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी स्वघोषित धर्मगुरु पर यौन शोषण का आरोप लगा हो या गिरफ्तार किया गया हो. अतीत में आसाराम बापू, गुरमीत राम रहीम सिंह सहित कई अन्य धर्मगुरुओं की सच्चाई लोगों के सामने आती रही है.