रूपा गांगुली
रूपा गांगुलीIANS

भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पूर्व ऐक्ट्रेस रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी ने गुरुवार रात दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद आकाश मुखर्जी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। आकाश पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है। 21 साल के आकाश पर आईपीसी की धारा 427, धारा 279 के तहत केज दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांगुली के बेटे आकाश मुखोपाध्याय गोल्फ गार्डन क्षेत्र में गुरुवार रात अपनी कार मोड़ रहे थे, तभी कार क्लब की दीवार से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आकाश नशे में थे। लोगों ने यह भी दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे, क्योंकि कार की गति बहुत तेज थी।

आकाश को इस हादसे में मामूली चोट आई। कुछ देर बाद जादवपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और आकाश को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की गई और यह पता लगाने के लिए उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा कि क्या उन्होंने शराब का सेवन करने के बाद गाड़ी चलाई थी। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान गाड़ी की स्पीड क्या थी।

पुलिस के मुताबिक कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया। बाद में गांगुली ने ट्वीट में कहा, 'मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखें।'

इस दौरान रूपा गांगुली ने लोगों से इस मामले में राजनीति नहीं करने की अपील की। उन्होंने लिखा, 'कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए। कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।' इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, 'न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।