रवींद्र जडेजा की फाइल फोटो
रवींद्र जडेजा की फाइल फोटोज्वेल समद/एएफपी/गेटी इमेजेस

गुजरात पुलिस ने बताया कि सोमवार, 21 मई को गुजरात के जामनगर में कार टकराने की एक मामूली घटना के बाद एक पुलिस कांस्टेबल ने भारतीय क्रिकट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा के कथित तौर पर साथ मारपीट की.

संजय अहीर नामक इस कांस्टेबल को इस घटना के सिलसिले में हिरासत में ले लिया गया है. रामनगर के जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जडेजा की पत्नी को ''हर संभव सहायता'' प्रदान की जा रही है.

सेजुल ने आगे बताया कि जामनगर के सरू सेक्शन रोड पर रीवा की कार की टक्कर कास्टेबल की बाईक से हो गई जिसके बाद उक्त पुलिसकर्मी ने उनपर हमला कर दिया.

प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया ने सेजुल के हवाले से लिखा, ''पुलिसकर्मी ने उपनी बाइक में कर से टक्कर लगने के बाद रीवा पर हमला किया. हम उन्हें हर संभव सहायता दे रहे हैं और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''

खबरों के मुताबिक इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ था.

'पुलिसकर्मी ने बहस के दौरान रीवा के बालों को खींचा'
हालांकि घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि कांस्टेबल ने रीवा को ''बेरहमी'' से मारा और उन्हें मारने के दौरान उनके बाल भी खींचे.

खबर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ''पुलिसकर्मी ने रीवा को बड़ी बेरहमी से मारा और यहां तक कि बहस के दौरान उसके बाल भी खींचे. हमनें उन्हें उसके चंगुल से बचाया.''