हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जवाली उपखंड में फट्टा जटियान इलाके में हुए इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. वायुसेना का ये विमान पंजाब के पठानकोट से आ रहा था और आशंका जताई जा रही थी कि पायलट को विमान की खराबी का पता लग गया हो और वो क्रैश होने के पहले ही विमान से बाहर निकल गया हो.
लेकिन बाद में पायलट की मौत की पुष्टि की गई. हादसा इतना भयानक था कि विमान के मलबे में पायलट के शव के चिथड़े मिले हैं. हादसा इतना भयानक था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा 2 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला मिला है.
The fighter pilot of the MiG 21 Indian aircraft that crashed in Himachal Pradesh's Kangra district has died. The aircraft had taken off from Punjab's Pathankot earlier today pic.twitter.com/AzOHfyYn0X
— ANI (@ANI) July 18, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले, बीते महीने महाराष्ट्र के नासिक में एक सुखोई फायटर जेट क्रैश हुआ था. इस हादसे में जेट के दोनों ही पायलट सुरक्षित बच निकले थे. ये हादसा इतना भयानक था कि एयरक्राफ्ट का मलबा काफी दूर तक बिखर गया था. जानकारी के अनुसार सुखोई एसयू-30 एमकेआई अंडर प्रोडक्शन एयरक्राफ्ट था और टेस्ट फ्लाइट पर था.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही मिग-21 एयरक्राफ्ट की भारतीय वायुसेना से विदाई हो चुकी है. 29 दिसंबर को राजस्थान के नाल स्थित वायुसेना स्टेशन से मिग-21 एयरक्राफ्ट ने अपनी आखिरी उड़ान भरी थी. इसके साथ ही वायुसेना ने मिग-21 एयरक्राफ्ट को अलविदा कह दिया था.
इस दौरान वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने खुद अंतिम बार मिग-21 एयरक्राफ्ट को उड़ाया था और इसको अंतिम बार उड़ाने का गौरव भी उन्हीं के खाते में दर्ज हुआ था.