प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद के बारे में कांग्रेस नेताओं द्वारा कहे गए कथित अपशब्दों को गिनाते हुए बुधवार को कहा कि यह इस पार्टी की 'प्रेम की डिक्शनरी (शब्दकोश)' है। प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक हालिया टिप्पणी को लेकर एक चुनावी रैली में उन पर पलटवार करते नजर आए।
दरअसल, राहुल ने कहा था कि उनके दिवंगत पिता राजीव गांधी का प्रधानमंत्री ने भले ही अपमान किया हो, लेकिन फिर भी उनके (मोदी के) लिए उनके मन में प्यार है। मोदी ने चुनावी रैली में पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक का भी जिक्र किया और कांग्रेस पर पड़ोसी देश से प्यार करने का आरोप लगाया।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने खिलाफ कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को गिनाते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने यह दर्दनाक कहानी पहले कभी नहीं सुनाई। उन्होंने कहा कि यहां तक उनकी मां को भी नहीं बख्शा गया। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस ने उनकी तुलना हिटलर, दाऊद इब्राहिम, मुसोलिनी आदि से की और उन्हें औरंगजेब से भी अधिक क्रूर बताया गया।
PM in Haryana: Mujhe gali dete hue in logon ne kitni baar maryada taar-taar ki hai, inki prem wali dictionary se pata chalta hai. Mujhe stupid PM kaha gaya, jawanon ke khoon ka dalal kaha gaya. Inke prem ki dictionary se mere liye Gaddafi, Mussolini aur Hitler jaise shabd nikle pic.twitter.com/maWjtN4GTh
— ANI (@ANI) May 8, 2019
मोदी ने आरोप लगाया, ''कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, एक नेता ने मुझे पागल कुत्ता कहा, एक अन्य ने मुझे भस्मासुर कहा। विदेश मंत्री रहे कांग्रेस के एक नेता ने मुझे बंदर कहा, जबकि एक अन्य ने मेरी तुलना भस्मासुर से की।'' उन्होंने कहा, '' उन्होंने यहां तक कि मेरी मां का भी अपमान किया और यह भी पूछा कि मेरे पिता कौन हैं, और याद करिए कि ये सभी बातें मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद कही गई।''
मोदी ने तंज करते हुए कहा, ''वे मुझ पर अपना प्रेम बरसा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को मनमानी नहीं करने देता हूं। उनके भ्रष्टाचार, वंशवाद को बार - बार चुनौती देता हूं, इसलिए ये लोग बार - बार प्रेम का नकाब पहन कर मुझे गालियां देते रहते हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''इनकी प्रेम की डिक्शनरी में इस चाय वाले के लिए किस तरह का प्यार उमड़ा है, कैसे ये प्यार जताने में एक दूसरे से होड़ लगाते हैं ये भी ...मैं कुरूक्षेत्र की धरती से देशवासियों को खुद बताना चाहता हूं।''
मोदी ने कहा, ''मैं अपने घर हरियाणा आया हूं और कुरुक्षेत्र सचाई की धरती है इसलिए यहां से मैं देशवासियों को उनकी प्रेम वाली डिक्शनरी और वो मेरे लिए किस तरह के शब्द इस्तेमाल करते हैं, उसके बारे में बताऊंगा।''
वह हरियाणा में यहां दूसरी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने फतेहाबाद (हरियाणा) में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जो उनके टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं । उन्होंने कहा कि किसी ने भी कांग्रेस नेताओं के इस व्यवहार के बारे में सवाल नहीं किया ।
मोदी ने कहा, ''जो मेरे टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं, कांग्रेस ने उनको टिकट देकर उनका समर्थन किया और उनका मनोबल बढ़ाया, इसलिए कि वे मोदी के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं। '' उन्होंने कहा, ''मैं जानता हूं कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह के शब्द बोलना ठीक नहीं है। बच्चे स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ते हैं, वे भी मेरा भाषण सुन रहे हैं लेकिन उन्हें इस तरह की(कांग्रेस नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द) भाषा ना तो सीखनी चाहिए, ना ही बोलनी चाहिए। ''
उन्होंने हैरानगी जताई कि क्या मीडिया प्रचार के बचे हुए दिनों में इस दर्दनाक कहानी को बयां करेगा। मोदी ने कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन में, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल शामिल है, उन्होंने लोगों के बीच कभी ये सब नहीं कहा। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ''कांग्रेस के मन में पाकिस्तान के प्रति इतना प्यार है कि वह देश की समृद्धि का श्रेय भी उसे ही देती है...।''