कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को लेकर फिर एक विवादित बयान दिया है. इस बार दिग्विजय सिंह ने संघ को आतंकियों का संगठन कहते हुए संघ को देश में नफरत और आतंकवाद फैलाने वाला बताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकी पकड़े गए हैं वे सब आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कार्यकर्ता रहे हैं.
Jitne bhi Hindu dharm wale aatankwadi pakde gaye hain sab Sangh ke karyakarta rahe hain. Nathu Ram Godse, the man who killed Mahatma Gandhi, was also part of RSS. This ideology spreads hate, hate leads to violence, which leads to terrorism: Digvijay Singh,Cong in Jhabua,MP (17.6) pic.twitter.com/9QKHJ1TVmS
— ANI (@ANI) June 18, 2018
यही नहीं सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को आतंकवाद तथा नफरत फैलाने वाला संघ बताया. उन्होंने यहां तक कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे भी संघ के सदस्य थे.
सिंह ने कहा कि आज तक जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं सभी संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. उनकी विचारधारा नफरत फैलाती है यही नफरत हिंसा की ओर ले जाती है जो आतंकवाद फैलता है.
कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए कहा कि सैद्धांतिक रूप ने दिग्विजय सिंह के विचार काफी महत्वपूर्ण होते हैं और उन्होंने हमेशा से सभी प्रकार के उग्रवाद को गलत बताया है.
Ideologically Digvijay Singh has very strong views. He has opposed minority extremism & said that every kind of extremism is bad. We must contextualise what he said rather than generalise it & think he is saying it against one community or organisation: Salman Khurshid, Congress pic.twitter.com/cmC7FYnjZi
— ANI (@ANI) June 19, 2018
खुर्शीद ने कहा, "उन्होंने (दिग्विजय सिंह) अल्पसंख्यक उग्रवाद का विरोध किया है और कहा कि सभी तरह का उग्रवाद खराब है। जो उन्होंने कहा है, उसका सामान्यीकरण करने के बजाय हम सभी को संदर्भ में समझना चाहिए और सोचना चाहिए कि वे एक समुदाय या संगठन के खिलाफ बोल रहे हैं."