कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक के चित्रदुर्ग दौरे के दौरान उनके हेलिकॉप्टर में कथित तौर पर एक 'संदिग्ध काला बक्सा' ले जाए जाने के मामले में जांच की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री से इस मामले में सफाई दने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बक्से की सामग्री की जांच करनी चाहिए। पीएम मोदी ने 9 अप्रैल को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में रैली को संबोधित किया था।
आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने पहले ही इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने आरोप लगाया, 'हमनें देखा कि प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर के साथ 3 और हेलिकॉप्टर उड़ रहे थे। लैंडिंग के बाद एक काला ट्रंक (बक्सा) निकाला गया और उसे एक निजी कार से ले जाया गया, जो एसपीजी के काफिले का हिस्सा नहीं थी।' शर्मा ने मोदी से कहा कि वह अपने 5 साल के शासन का हिसाब देश के लोगों को दें।
A mysterious box was unloaded from PM Modi’s helicopter at Chitradurga yesterday and loaded into a private Innova which quickly sped away. The #ElectionCommission should enquire into what was in the box and to whom the vehicle belonged. @ceo_karnataka pic.twitter.com/iudqT143Bv
— KPCC President (@KPCCPresident) April 13, 2019
शर्मा ने पूछा, 'बक्से में क्या था? अगर उसमें कैश नहीं था तो इसकी जांच हो जाए।' पार्टी ने एक विडियो क्लिप भी चलाया, जिसमें बक्से को पीएम के हेलिकॉप्टर से उतारकर एक निजी इनोवा कार में लादा गया और कहीं ले जाया गया। शर्मा का आरोप है कि इनोवा एसपीजी काफिले का हिस्सा नहीं थी।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने विडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। उन्होंने कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया कि चित्रदुर्ग में पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर से एक रहस्यमय बक्सा उतारा गया और जल्दी से एक इनोवा में लादा गया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए कि बॉक्स में क्या था और इनोवा किसकी थी।