सांकेतिक तस्वीर
Pixabay

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 9 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने बच्ची की सौतेली मां और सौतेले भाई समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. नौ साल की इस बच्ची के साथ उसी की सौतेली मां ने अपने बेटे और उसके दोस्तों को उकसाकर गैंगरेप करवाया, उसकी आंखों को चाकू से निकाला गया, और फिर उसके शरीर को तेज़ाब से जलाकर उरी स्थित घर के पास जंगल में फिंकवा दिया.

नाबालिग की हत्या और गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार लोगों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. बारामूला के एसपी इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि बच्ची 23 अगस्त से लापता था, जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

उन्होंने बताया कि जांच में बच्ची का शव 2 सितंबर को पास के ही जंगली इलाके सड़ी गली हालत में मिला था. शुरुआती जांच में पुलिस को ये मामला हत्या का लगा. उन्होंने बताया कि हत्या की जांच के लिए एसडीपीओ उरी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि शुरुआत जांच में पुलिस समझ गई कि इस घटना में किसी घरवाले का हाथ है. एसपी मीर ने बताया, 'एसआईटी ने संदिग्धों से पूछताछ की और मृतक की सौतेली मां से सख्ती से पूछताछ करने पर 9 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक हत्या एवं बलात्कार का खुलासा हुआ.'

मीर इम्तियाज़ हुसैन ने बताया, "पता चला था कि बच्ची की सौतेली मां को अपने शौहर की बाहर कहीं रहने वाली पत्नी, और उसके बच्चों से नाराज़गी थी..."

पूछताछ के दौरान बच्ची की सौतेली मां ने कथित रूप से बताया कि उसका शौहर अपनी दूसरी बीवी के साथ ज़्यादा वक्त बिताता था, और अपने सभी बच्चों में सबसे ज़्यादा प्यार भी वह इस नौ-वर्षीय बच्ची से करता था. पुलिस के मुताबिक, इसी बात की वजह से परिवार में तनाव बढ़ता रहा.

मीर इम्तियाज़ हुसैन ने आगे बताया, "महिला ने सौतेली बेटी को मार डालने की साज़िश रची... वह उसे पास ही के जंगल में ले गई, जहां उसने अपने 14-वर्षीय बेटे से बच्ची के साथ बलात्कार करने के लिए कहा..." पुलिस अधिकारी के अनुसार, "सौतेली मां के उकसाने पर ही बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया, और वह सारा समय वहां खुद भी मौजूद थी..."

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद सौतेली मां ने बच्ची का गला घोंट दिया, और उसके बेटे ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मीर इम्तियाज़ हुसैन ने बताया, "इसके बाद आरोपियों में से एक घर लौटा, और एक बोतल में तेज़ाब लेकर आया... 19-वर्षीय लड़के ने तेज़धार चाकू की मदद से बच्ची की आंखें निकालीं, और फिर शरीर पर तेज़ाब डाल दिया..."

महिला के बेटे के दोस्तों ने बच्ची के शव को झाड़ियों में फेंक दिया, और फिर उसे पत्तों-टहनियों से ढक दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपियों द्वारा पूछताछ में दी गई जानकारी के आधार पर अपराध में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी और चाकू बरामद कर लिए गए हैं..." इसके अलावा तेज़ाब से भरा प्लास्टिक का एक केन भी मिला है.

बताया जाता है कि महिला के पति ने एक शादी झारखंड की महिला से कर रखी थी और दूसरी शादी कश्मीरी महिला से की. जिस बच्ची की हत्या की गई, वह झारखंड वाली पत्नी की बेटी थी. सौतन से ईर्ष्या के कारण उसने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करवा कर मां की मामता को कलंकित किया.