सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा के पास कई प्रशिक्षण शिविरों में 500 से ज्यादा आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुस जाने के मौके की फिराक में बैठे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 200 से 300 आतंकवादी पाकिस्तान की मदद से इस इलाके को अशांत बनाये रखने के लिए जम्मू कश्मीर के अंदर सक्रिय हैं.

सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने जम्मू के भदरवाह में संवाददाताओं से कहा, 'जहां तक जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की बात है तो बाहर से आये 200-300 आतंकवादी अपने काम में लगे हुए हैं.'

सिंह ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों और देश में घुसपैठ करने के लिए पीओके में तैयार बैठे आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में यह बात कही.

उन्होंने कहा, 'इसी तरह, करीब 500 पीओके में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों में डेरा डाले हुए हैं और जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं.' उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों के हिसाब से यह संख्या घटती बढ़ती रहती है.

सिंह ने कहा, 'उनकी संख्या भले जो भी हो, हम उन्हें रोकने और उनका सफाया करने में सक्षम हैं ताकि इस क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बनी रहे.' सैन्य कमांडर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करना सेना का सदैव प्रयास रहा है.

उन्होंने कहा, 'लेकिन पाकिस्तान यहां शांति बिगाड़ने के लिए हिमाकत करता रहता है. आज भी पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ढांचा चल रहा है. उनमें आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर और देश में घुसपैठ कराने के लिए उनके लांचिंग पैड शामिल हैं.'

जब सिंह से पाकिस्तान द्वारा पंजाब में ड्रोन के माध्यम से हथियार गिराने के मुद्दे पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को हथियार से लैस रखने के लिए ड्रोनों की तैनाती पाकिस्तान का नया तरीका है.

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं आपको सुनिश्चित करना चाहता हूं कि भारतीय सेना पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.