कर्नाटक के बागी विधायकों को एक बड़ा झटका देते हुए विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने रविवार 28 जुलाई को जेडीएस-कांग्रेस के 14 विधायकों अयोग्य करार दे दिया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने 3 अन्य बागी विधायकों को भी अयोग्य घोषित कर दिया था।
स्वीकर ने अपने ताजा फैसले में जेडीएस के विधायक ए एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और के गोपालैया के अलावा कांग्रेस के प्रताप गौड़ा पाटिल, शिवराम हेब्बर, बीसी पाटिल, बयराती बासवराज, एसटी सोमशेखर, के सुधाकर, एमटीबी नागराज, श्रीमंत पाटिल, रोशन बेग, आनंद सिंह और मुनिरत्ना को अयोग्य करार दिया है।
बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करते हुए स्पीकर ने कहा, "कहां पहुंचे हम? जिस तरह से एक स्पीकर होने के नाते स्थिति से निपटने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया.... इन सभी चीजों ने मुझे डिप्रेशन में ढकेला है।"
Speaker KR Ramesh Kumar: Where have we reached? The way I am being pressurized to deal with the situation(recent political developments in Karnataka) being a speaker... all these things have pushed me into a sea of depression. pic.twitter.com/BmUEvO2wJw
— ANI (@ANI) 28 July 2019
स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिए गए सदस्य ना तो चुनाव लड़ सकते हैं, ना ही सदन का कार्यकाल खत्म होने तक विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकते हैं। स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि वह मानते हैं कि तीनों सदस्यों ने स्वेच्छा और सही तरीके से इस्तीफा नहीं दिया और इसलिए उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया और दल-बदल कानून के तहत उन्हें अयोग्य ठहराने की कार्रवाई की। कुमार ने कहा, 'उन्होंने संविधान (दलबदल विरोधी कानून) की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों का उल्लंघन किया और इसलिए अयोग्य करार दिए गए।'
बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायकों ने अपनी पार्टी से विद्रोह करते हुए इस्तीफा दे दिया था, जबकि सरकार को समर्थन कर रहे एक निर्दलीय ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित करने में असफल रही थी। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को कल (सोमवार) को सदन में अपना बहुमत साबित करना है। ऐसे में स्पीकर का यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है।
इस ताजा फैसले के बाद विधानसभा में विधायकों की संख्या 207 बच गई है। यानी बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 104 विधायकों की जरूरत होगी। बता दें कि रहे कि बीजेपी के पास खुद के 105 विधायक मौजूद हैं।