कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार की शाम एक हादसे में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. यह हादसा एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी की क्रेन गिरने के कारण हुआ. मौके पर पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. सभी मृतक बिहार के बेगूसराय व खगडि़या के हैं. बताया जाता है, कि मजदूरों के काम के बाद घर लौटते वक्त अचनाक क्रेन गिर गई, जिससे वे दब गए.
#UPDATE: Three more labourers succumbed to their injuries in the incident where a crane at an under-construction cement factory collapsed in Kalaburagi earlier today, taking the death toll to 6. One person is injured. #Karnataka pic.twitter.com/0lMZZsqqeq
— ANI (@ANI) August 2, 2018
मिली जानकारी के अनुसार कलबुर्गी में एक सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है जिसमे बड़े पैमाने पर मजदूर दिन-राम काम में लगे हैं. काम के बाद अचानक एक क्रेन के गिर जाने से नीचे एक दर्जन मजदूर दब गए.
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. बाद में जब तक मजदूरों को निकाला जाता, आधा दर्जन की मौत हो चुकी थी. दुर्घटना में घायल पांच मजदूरों का इलाज चल रहा है जिनमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है.