-
ANI

कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार की शाम एक हादसे में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. यह हादसा एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्टरी की क्रेन गिरने के कारण हुआ. मौके पर पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. सभी मृतक बिहार के बेगूसराय व खगडि़या के हैं. बताया जाता है, कि मजदूरों के काम के बाद घर लौटते वक्‍त अचनाक क्रेन गिर गई, जिससे वे दब गए.

मिली जानकारी के अनुसार कलबुर्गी में एक सीमेंट फैक्‍ट्री का निर्माण हो रहा है जिसमे बड़े पैमाने पर मजदूर दिन-राम काम में लगे हैं. काम के बाद अचानक एक क्रेन के गिर जाने से नीचे एक दर्जन मजदूर दब गए.

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. बाद में जब तक मजदूरों को निकाला जाता, आधा दर्जन की मौत हो चुकी थी. दुर्घटना में घायल पांच मजदूरों का इलाज चल रहा है जिनमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है.