सोमवार 10 दिसंबर को विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश पारित करने वाले यूके कोर्ट के जज ने माल्या को 'चमक-दमक वाला, आभूषणों से लदा प्लेबॉय' बताया था. लेकिन एक खबर के मुताबिक वे अब उन सब चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जिनके लिए वे मशहूर थे क्योंकि उनकी अधिकतर सम्पत्तियाँ अब अदालती आदेशों के चलते जब्त हो चुकी हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, माल्या अब अपनी ट्रेडमार्क जूलरी नहीं पहनते, न ही फेरारी, पोर्शे अथवा माइबाख जैसी आलिशान गाड़ियों में सैर करने निकलते हैं.
माल्या के वकील अमित देसाई ने मुंबई के स्पेशल ट्रायल कोर्ट के जज एमएस आजमी को बताया कि विवादित बिजनसमैन की हरेक सपंत्ति या जब्त हो चुकी है या कोर्ट की कस्टडी में है.
देसाई ने कहा, 'उन्होंने (माल्या ने) लंदन कोर्ट में अपने वकील को अपनी घड़ी, जूलरी और कारें तक सौंप चुके हैं. उनके अधिकार क्षेत्र में अब एक भी संपत्ति नहीं है.' अच्छे दिनों में माल्या के पास 10-10 लाख रुपये के सोने के दो नेकलेस, हीरे के आभूषण के साथ एक डायमंड ब्रैसलेट या नौ लग्जरी घड़ियों में कोई एक पहने पाया जाता था. उनके पास स्विस कंपनी Audemars Piguet की 70 लाख रुपये की घड़ी भी होती थी.
हालांकि, देसाई ने यूके कोर्ट की कस्टडी में जमा माल्या की व्यक्तिगत वस्तुओं की लिस्ट तो नहीं बताई, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के हाथ लगे दस्तावेजों के मुताबिक, कोर्ट के पास माल्या की नौ गाड़ियां, तीन आलीशान नौकाएं, सात आभूषण, नौ घड़ियां, दो कीमती पत्थर और 12 तलवारों एवं दो ढालों का एक सेट रखे हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक पिछले साल नवंबर में दुनियाभर में माल्या की संपत्तियां जब्त करने का आदेश जारी होने के बाद उनके पर्सनल यूज की करीब-करीब 70 संपत्तियां कोर्ट को सौंप दी गईं. कुछ संपत्तियां भारत में भी जब्त हुई हैं.
अब माल्या के हाथ से जो कारें निकल चुकी हैं, उनमें 95 लाख की एक रोल्स रॉयस फैंटम, एक मिनी जॉन कूपर, एक रैंज रोवर, एक बेंटली टर्बो आर 1991 और तीन फेरारी कारें शामिल हैं, जिनमें एक की कीमत 4.3 करोड़ रुपये है. उनकी कुल कारों की कीमत 16 करोड़ रुपये आंकी गई है जबकि कुल 30 करोड़ के उनके याट्स, जीपो, किंगस्टार (सबसे कीमती 8 करोड़ रुपये की) और सेटा एला हैं.
यूके कोर्ट में पड़ी उनकी जूलरी में 3 करोड़ की डायमंड इयररिंग्स, एक ब्लू सफायर रिंग, एक डायमंड ब्रैसलेट, 2.7 करोड़ की एक डायमंड रिंग और एक ग्रीन एमरल्ड शामिल हैं. उनकी घड़ियों की कुल कीमत 2.6 करोड़ रुपये आंकी गई जबकि 9 करोड़ रुपये के दो कीमती पत्थर भी कोर्ट में जमा हैं. इनके अलावा, कोर्ट ने माल्या के दो बैंक अकाउंट्स, फिक्स्ड डिपॉजिट और शेयर भी जब्त कर लिए.