जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। प्रॉपेगैंडा और कूटनीतिक तरीके काम ना आने पर वह अब आतंकी घुसपैठ भी कर सकता है। इसी के मद्देनजर गुजरात के कच्छ में भारत की पाकिस्तान से लगी तटीय सीमा को लेकर टेरर अलर्ट जारी किया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गुजरात पुलिस को यह अलर्ट भेजा है। कच्छ में भारत-पाक बॉर्डर के जरिए आतंकी घुसपैठ की कोशिश की जा सकती है।
#Gujarat Gujarat: A terror alert has been issued by Central Intelligence Bureau to Gujarat Police about terrorist intrusion via Indo-Pak border at Kutch-Gujarat; Marine and border police deployed on these border areas. pic.twitter.com/5lBjFlZWm4
— ANI (@ANI) August 13, 2019
इस अलर्ट के बाद भारत-पाक सीमा पर मरीन और सीमा पुलिस को तैनात कर दिया गया है। कच्छ की एसपी ईस्ट परीक्षिता राठौर ने कहा कि हम अलर्ट के बाद सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं और किसी भी कीमत पर घुसपैठ को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'अलर्ट के बाद सीमा पर मरीन और बॉर्डर पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों और मछुआरों को भी सतर्क किया गया है। उनसे कहा गया है कि कोई भी संदिग्ध बोट या शख्स दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।'
बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया है और कश्मीर में अशांति फैलाने की फिराक में है। कश्मीर घाटी में कड़ी सुरक्षा होने के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा है, ऐसे में आशंका है कि वह अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठ कर सकता है।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।