-
Twitter / @BCCI

क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम इंडिया ने अपने मध्यक्रम की मजबूती का प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के शतकों की बदौलत दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 95 रन से हराकर अपना मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की।

राहुल ने 99 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाए और चौथे नंबर पर अपना दावा मजबूत किया। धोनी ने 78 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। इन दोनों 5वें विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी करके भारत को 4 विकेट पर 102 रन की संकटपूर्ण स्थिति से उबारकर 7 विकेट पर 359 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

360 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से मुशफिकुर रहीम (90) और लिट्टन दास (73) ही टिककर खेल पाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश के केवल 5 बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। जसप्रीत बुमराह (25 रन देकर 2) ने शुरू में लगातार गेंदों पर 2 विकेट चटकाए, जबकि इसके बाद युजवेंद्र चहल (55 रन देकर 3) ने लिट्टन को धोनी के हाथों स्टंप आउट करके मुशफिकुर के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी। चहल ने इसके बाद मोहम्मद मिथुन को अगली गेंद पर पगबाधा किया।

कुलदीप यादव (47 रन देकर 3) ने पहले महमुदुल्लाह (9) की गिल्लियां बिखेरी तथा बाद में मुशफिकुर और मोसादिक हुसैन को लगातार गेंदों पर आउट किया। धोनी और दिनेश कार्तिक ने बारी बारी से विकेटकीपर की भूमिका निभाई। पहले अभ्यास मैच में न्यू जीलैंड से छह विकेट से हारने वाले भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच से पूर्व मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की लेकिन शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों शिखर धवन (1), रोहित शर्मा (19) और कप्तान विराट कोहली (47) की लगातार दूसरे मैच में नाकामी चिंता का विषय हो सकती है।

राहुल ने हालांकि चौथे नंबर की उसकी समस्या लगभग समाप्त कर दी है। वर्ल्ड कप में भारत का नंबर चार बल्लेबाज कौन होगा यह टीम चयन के बाद से लेकर ही चर्चा का विषय बना हुआ था। राहुल को दोनों अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के उतारकर कोहली ने साफ संकेत दे दिए कि इस महत्वपूर्ण स्थान के लिए कौन उनकी पहली पसंद है। राहुल ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया तथा नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने पुल, कट और कवर ड्राइव का बेहतरीन नमूना पेश किया।

नंबर 4 के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद विजय शंकर 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन केवल 2 रन ही बना पाए। धोनी फिर से अपने पुराने रंग में दिखे और शुरू से गेंदबाजों पर हावी हो गए। स्पिनरों पर उन्होंने आगे बढ़कर कई दर्शनीय शॉट लगाए तथा इस बीच अपनी पावर हिटिंग से भी प्रभावित किया। उन्होंने अबू जायद पर अपनी पारी का छठा छक्का लगाकर केवल 73 गेंदों पर शतक पूरा किया।

इस पारी के बाद धोनी के वर्ल्ड कप में 5वें नंबर पर उतरने की संभावना बढ़ गई है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हालांकि गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितयों में फिर से नहीं चल पाए। न्यू जीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 6 विकेट से हार के दौरान भी ये तीनों बल्लेबाज मिलकर 22 रन बना पाए थे। बारिश ने पहले ओवर में ही खेल में व्यवधान डाल दिया था। बादल छाए हुए थे और बांग्लादेश ने भारत को पहले बल्लेबाजी सौंपी।

धवन तीसरे ओवर में ही मुस्ताफिजुर रहमान की फुललेंथ गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। 'हिटमैन' रोहित 14वें ओवर तक क्रीज पर रहे लेकिन इस बीच रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। रूबेल हुसैन की धीमी रहती शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए।

कोहली अच्छी शुरुआत करने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद को फ्लिक करने से चूक गए और बोल्ड होकर पविलियन लौटे। निचले मध्यक्रम में हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि रविंद्र जडेजा 11 और कार्तिक सात रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन और रूबेल हुसैन ने 2-2 विकेट लिए।