सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरInstagram

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और उनके दोहरे रवैये और चरित्र को लेकर टिप्पणी करती नजर आती हैं. पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद अब एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए बातों-बातों में बॉलीवुड के लीजेंड गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस शबाना आजमी को 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के समर्थक कह दिया है.

गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतकीं हमले पर बात करते हुए कंगना ने इन बॉलीवुड लीजेंड्स पर टिप्पणी की. पिंकविला से बात करते हुए जब कंगना से जावेद अख्तर और शबाना आजमी द्वारा कराची में पिता कैफी आजमी की जन्म शताब्दी से जुड़े जश्न के एक कार्यक्रम में नहीं जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'शबाना आजमी द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर रोक लगाने का फैसला हैरानगी भरा है। यह वही लोग हैं जो 'भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग' के समर्थक हैं। जब उरी हमले के बाद पाकिस्तान के कलाकारों पर बंदिशें लगाई जा चुकी हैं, तो ऐसे में कराची में कार्यक्रम का आयोजन करने का क्या तुक है? अब वह (शबाना_जावेद) अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री ऐसे देशद्रोहियों से भरी पड़ी है, जो दुश्मनों का हौसला बढ़ाते रहते हैं। अब वक्त आ गया है कि कोई ठोस और निर्णायक कदम उठाया जाए। पाकिस्तान पर पाबंदी लगाना हमारा फोकस नहीं होना चाहिए, बल्कि पाकिस्तानी की बर्बादी हमारा मकसद होना चाहिए।'

बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाना था. लेकिन हमले के बाद उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया.

इस हमले पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने गहरा शोक जताते हुए कहा, 'पाकिस्तान ने न सिर्फ हमारे देश की सुरक्षा पर हमला किया है, बल्कि इस हमले के जरिए उन्होंने हमें खुले-आम चुनौती भी दी है, हमारे आत्मसम्मान को गहरी चोट पहुंचाई है और देश का बड़ा अपमान किया है। ऐसे में अब हमें एक निर्णायक कदम उठाना पड़ेगा, वरना हमारी चुप्पी को हमारी कायरता समझ लिया जाएगा। आज भारत लहूलुहान है... ऐसे में जो भी अहिंसा और शांति की बात करेगा उन सभी के मुंह को काला किया जाना चाहिए, फिर उन्हें गधे पर बिठाकर सरेआम सड़क पर घुमाना चाहिए और उन्हें तमाचे रसीद करने चाहिए।

इस दौरान कंगना ने इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोला. कंगना ने कहा, 'भारत का खून बह रहा है आज, हमारे जवानों को मारा जा रहा है और लोग अहिंसा का लैक्चर दे रहे हैं. अहिंसा और शांति की बात करने वालों के मुंह पर कालिख पोत कर उन्हें गधे पर बैठाकर घुमाया जाना चाहिए.'

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले पर बयान देते हुए कहा था कि पाकिस्तान से बिगड़े रिश्तों को बातचीत से ही बनाया जा सकता है और इस मसले का हल बातचीत ही है. सिद्धू को अपने इस बयान के चलते देशभर में विरोध का समाना करना पड़ रहा है.