ओडिशा में कल रात एक सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में डेराबिस पुलिस सीमा के अंतर्गत कल रात एक कार ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।
यह हादसा उस समय हुआ जब एक डांस ग्रुप के छह सदस्य एक कार में पानिकोली से केंद्रपाड़ा लौट रहे थे। मृतकों की पहचान राजेश जेना, देबाशीष सेठी, हरेकृष्ण साहू (ड्राइवर) और दीपक जालंधर के रूप में हुई है। अंतिम रिपोर्ट आने तक एक मृतक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया।