Corona

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से बुधवार को एक शख्स ने छलांग लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. इस शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति ने यह कदम ठीक उसके बाद उठाया जब उसे एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह संदिग्ध 35 वर्षीय मरीज आज ही सिडनी से लौटा था, जिसके बाद उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शख्स को एयरपोर्ट अधिकारियों ने कोरोना वायरस संदिग्ध के रूप में लाया था और उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया गया था. पुलिस ने बताया कि 'नोडल अधिकारी ने हमें 35 वर्षीय व्यक्ति के बारे में सूचित किया जो दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से एक संदिग्ध कोरोनावायरस रोगी के रूप में लाया गया था. उसे आज लगभग 9 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली.

घटना को लेकर सफदरजंग अस्पताल के पीआरओ दिनेश नारायण ने कहा है कि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि छत से कूदकर जान देने वाला मरीज कोरोना वायरस मरीज था या नहीं. अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है.

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पंजाब का रहने वाला यह शख्स बीते एक साल के सिडनी में रह रहा था और एयर इंडिया के विमान से दिल्ली आया था. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शख्स का सैंपल लिया गया है और उसे जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल हैं. वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब तक 170 पार हो गया है.

Corona

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से भारत में अब तक 171 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 42 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं.

लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है. तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छ: मामले सामने आए हैं. राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है. हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी एक मामला सामने आया है.

कोरोना के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के 2 लाख 3 हजार 6 सौ 12 मामले सामने आ चुके हैं.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.