-
facebook

नए साल का पहला ही दिन बॉलीवुड के लिए बेहद खराब रहा. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-राइटर कादर खान का 81 की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे सरफराज खान ने निधन के खबर की पुष्टि की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई और आईएनएस ने कादर खान के निधन की पुष्टि की है. कादर खान लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

इससे पहले उनके बेटे सरफराज खान ने उनके निधन की खबरों पर लगाम लगाया था और कहा था कि यह सब अफवाह है. लेकिन अब कादर खान के बेटे सरफराज खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है. कादर खान लंबे समय से बीमार थे और कनाडा में अपने बेटे के साथ रह रहे थे.

कादर खान के बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की है. सरफराज ने पीटीआई को बताया, 'मेरे डैड हमें छोड़कर चले गएए हैं. कनाडा के टाइम के मुताबिक 31 दिसंबर शाम छह बजे उनका निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे दोपहर को कौमा में चले गए थे. वे 16-17 हफ्ते से अस्पताल में थे. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा. हमारा पूरा परिवार यहीं पर है और हम यहां लंबे समय से रह रहे हैं. हम सबकी दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.'

कादर खान के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उनका जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उनके पिता अब्दुल रहमान खान कंधार के निवासी थे वहीं उनकी मां इकबाल बेगम पाकिस्तान के पिशीन जिले की थीं, जो विभाजन से पहले भारत का हिस्सा हुआ करता था.

म्युनिसिपल स्कूल में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मुंबई के इस्माइल युसूफ कॉलेज में दाखिला लिया. इसके बाद उन्होंने इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स से सिविल इंजिनियरिंग में डिग्री हासिल की. 1970 से 1975 तक उन्होंने एक कॉलेज में बतौर इंजिनियरिंग के प्रफेसर के रूप में भी काम किया.

कॉलेज में फंक्शन के दौरान कादर खान ने भी एक किरदार निभाया. इस फंक्शन में मेहमान बनकर ऐक्टर दिलीप कुमार भी पहुंचे थे. वह कादर खान की ऐक्टिंग से काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया. उन्हें फिल्म 'जवानी दीवानी' के डायलॉग लिखने का ऑफर मिला, जिसके बाद उनकी बॉलिवुड जर्नी शुरू हो गई.

ऐक्टिंग डेब्यू कादर खान ने फिल्म 'दाग' से बॉलिवुड में बतौर ऐक्टर एंट्री की, जिसमें राजेश खन्ना लीड रोल में थे. इस फिल्म में कादर खान ने वकील का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में सपॉर्टिंग ऐक्टर के रूप में नजर आए.

कादर खान ने बॉलिवुड की कई फिल्मों में विलन के रूप में भी काम किया. विलन के किरदार में पहचान पाने के बाद उन्होंने कॉमिडी में भी हाथ आजमाया और इसमें भी सफल रहे. फिल्म 'हिम्मतवाला' और 'आज का दौर' के बाद 1989 से उन्होंने ज्यादातर कॉमिडी फिल्में करना शुरू कर दिया. 1982 से लेकर 2005 तक का पीरियड कादर खान के करियर का सबसे सफल समय माना जाता है.

कादर खान काफी समय से घुटनों से जुड़ी परेशानी का दर्द भी झेल रहे थे. साल 2017 में उनकी सर्जरी हुई थी. कहा जाता है कि यह सर्जरी फेल हो गई थी, जिसके बाद कादर खान की तबीयत गिरती गई. उनकी देखभाल करने के लिए उनका बेटा सरफराज उन्हें अपने साथ कनाडा ले गया. यहां पर उनके अन्य परिजन भी रहते हैं. उन्हें प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी बीमारी ने भी जकड़ लिया था, जिससे उनके दिमाग की क्रिया प्रभावित हुई थी. उन्हें बॉडी को नियंत्रित करने से लेकर चीजों को याद रखने में परेशानी होने लगी थी.