अगर आप भी टूटे हुए दिल को लेकर घूम रहे हैं तो हो सकता है यह खबर आपके दिल को कुछ सुकून दे. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नवविवाहित नेता तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय अपनी एक हालिया तस्वीर में बिहार के पटना में साईकिल की सवारी करते हुए बेहद आनंदमयी और प्रेम से भरे दिख रहे हैं.
यह तस्वीर तेजप्रताव यादव के इस्टाग्राम पेज के पोस्ट की गई और अब विभिन्न माध्यमों के द्वारा भी साझा की जा रही है. इस तस्वीर ने आरजेडी नेता को सफेद कुर्ते-पायजामे में देखा जा सकता है जबकि ऐश्वर्या केसरिया रंग की साड़ी और और चूड़ियों में नई-नवेली दुल्हन लग रही हैं.
एक तरफ जहां तेजप्रताप सवार की गद्दी पर हैं वहीं ऐश्वर्या को सवारी के रूप में आगे बैठे हुए देखा जा सकता है और दोनों प्यार से एक-दूसरे की आंखें में देख रहे हैं. ऐसा लगता है कि कई लोगों का यह तस्वीर काफी पसंद आई है और इसपर लाईक्स और कमेंट की भरमार लग गई.
लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र तेजप्रताप यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय 12 मई को ही विवाह के बंधन में बंधे हैं. इत विवाह समारोह में जहां राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियों ने भाग लिया वहीं दूल्हे की माँ राबड़ी देवी सबसे अधिक सुर्खियों में रही.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री अपने बेटे की शादी से सबसे अधिक प्रफुल्लित दिखीं और मेहंदी की रस्म के दौरात उन्होंने एविएटर शेड की साड़ी में शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के गाने टुकुर टुकुर पर शानदार नृत्य पेश कर सबको पछाड़ दिया. राबड़ी देवी के नृत्य का एक वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी धूम मचा रहा है.