ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजॉस और उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी बेजॉस के बीच दुनिया का सबसे महंगा तलाक गुरुवार को पूरा हो गया। मैकेंजी से अलग होने के एवज में जेफ को करीब 2,500 अरब रुपये रुपये अपनी पूर्व पत्नी को देने पड़े। मैकेंजी ने कहा कि वह जेफ और उनके हिस्से का 25 फीसदी ऐमजॉन स्टॉक अपने पास रखेंगी, जो कंपनी में 4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि उन्होंने साथ ही साफ किया कि उनके शेयर पर वोटिंग कंट्रोल जेफ का ही होगा। बता दें कि बेजॉस दंपत्ती ने इस साल जनवरी में अपने 25 साल के रिश्ते को समाप्त करने की घोषणा की थी।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ (55) और मैकेंजी (48) ने 90 के दशक के शुरुआत में शादी की थी। दोनों न्यू यॉर्क स्थित एक हेज फंड कंपनी डी ई शॉ में काम करते थे। शादी के बाद जेफ ने ऐमजॉन की नींव रखी। दोनों के चार बच्चे हैं। जेफ बेजॉस को दुनियाभर में मैनेजमेंट गुरु के तौर पर जाना जाता है और कंपनी का नेतृत्व अब जेफ ही करेंगे।
अपनी पत्नी मैकेंजी बेजॉस के साथ हुए तलाक की सहमति के तहत Amazon.com Inc के सीईओ जेफ बेजॉस के पास कंपनी में उनके 143 बिलियन डॉलर स्टेक के लिए वोटिंग कंट्रोल बरकरार रहेगा। वहीं मैकेंजी के पास इन शेयरों का 25 प्रतिशत हिस्सा होगा।
दुनिया के सबसे अमीर कपल ने जनवरी में एक ट्विटर पर एक संयुक्त बयान में अपने तलाक का ऐलान किया था। इससे लोगों में चिंता का माहौल था कि जेफ बेजॉस के पास ऐमजॉन में वोटिंग पावर कम हो जाएगी या फिर मैकेंजी को बड़े पद छोड़ने पडेंगे।
कंपनी की पॉलिसी के चलते नाम न छापने पर ऐमजॉन के लाखों डॉलर के शेयर्स रखने वाली एक कंपनी के निवेशक ने कहा, 'नए ऐलान के बाद मुद्दा उम्मीद से कहीं कम परेशानी के साथ खत्म हो गई है।'
मैकेंजी बेजॉस के पास अब करीब 26 बिलियन डॉलर की कीमत वाले ऐमजॉन स्टेक्स होंगे। कंपनी द्वारा एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, उनके ये शेयर्स ऐमजॉन में 4 फीसदी स्टेक को पेश करेंगे। फोर्ब्स के मुताबिक, ऐमजॉन शेयर्स के साथ वह दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बन जाएंगी जबकि जेफ बेजॉस भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहेंगे।
दोनों ने गुरुवार को ट्विटर पर ट्वीट किए और खुलासा किया कि सहमति के तहत मैकेंजी वॉशिंगटन पोस्ट में अपना हिस्सा छोड़ेंगी। जेफ बेजॉस ने 2013 में इसे खरीदा था और इसे लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। बेजॉस ने 2000 में रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन की भी शुरुआत की।
मैकेंजी ने इसी महीने अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था और सबसे पहले ट्वीट में मैकेंजी बेजॉस ने कहा, 'जेफ के साथ अपनी शादी खत्म करने की प्रक्रिया पूरी कर खुशी हो रही है।' दोनों ने इस सैटलमेंट से जुड़ी किसी और जानकारी को साझा नहीं किया।
55 साल के जेफ बजॉस ने 1994 में एक ऑनलाइन बुकसेलर के तौर पर कंपनी की शुरुआत की थी और उनका ध्यान ऐमजॉन के स्टॉक की तेजी पर रहा है। उन्होंने ऐमजॉन को लॉन्च करने के लिए सिएटल से न्यू यॉर्क शिफ्ट होने के लिए मैकेंजी को उनका सपॉर्ट करने के लिए धन्यवाद किया।
दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर, ऐमजॉन ने अपनी फाइलिंग में कहा कि तलाक को कोर्ट से मंजूरी के बाद 4 प्रतिशत शेयर मैकेंजी बेजॉस के नाम रजिस्टर कर दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में करीब 90 दिन लगने की उम्मीद है। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि तलाक के लिए वॉशिंगटन स्टेट में अर्जी दी गई है।
ऐमजॉन ने हाल ही में अपने प्रॉक्सी स्टेटमेंट में जेफ बेजॉस को 16.3 प्रतिशत स्टेक के साथ सबसे बड़ा सिंगल शेयरहोल्डर बताया था। उनके पास वोटिंग अथॉरिटी तब भी बनी रहेगी जबकि मैकेंजी अपने शेयर्स को किसी नॉनप्रॉफिट को दान कर दें या फिर ओपन मार्केट में बेच दें।
ऐमजॉन के शेयर्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,818.86 डॉलर पर बंद हुए।
55 साल के जेफ बजॉस ने 1994 में एक ऑनलाइन बुकसेलर के तौर पर कंपनी की शुरुआत की थी और उनका ध्यान ऐमजॉन के स्टॉक की तेजी पर रहा है। उन्होंने ऐमजॉन को लॉन्च करने के लिए सिएटल से न्यू यॉर्क शिफ्ट होने के लिए मैकेंजी को उनका सपॉर्ट करने के लिए धन्यवाद किया।