सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters file

पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत की अग्रिम चौकियों एवं गांवों पर गोलीबारी की और गोले भी दागे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके चलते स्थानीय प्रशासन को आसपास के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी करने पड़े.

रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सेना भारतीय सैन्य और नागरिक सुविधाओं को लक्षित करते हुए स्वचालित हथियारों और मोर्टार का उपयोग कर रही थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सुबह लगभग साढ़े नौ बजे नौशेरा सेक्टर के केरी, लाम, पुखर्नी और पीर बडासेर क्षेत्रों में गोलीबारी तथा गोलाबारी शुरू हुई. नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

अंतिम खबर मिलने तक दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी जारी थी. अधिकारी ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.

भारी गोलीबारी होने के चलते डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर राजोरी ने सीमा से सटे पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल बंद कर दिए है.