गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य अब स्थिर है और वह मेडिकल कॉलेज से घर पहुंच चुके हैं। गोवा सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री विजय सरदेसाई ने पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें अडवांस स्टेज का कैंसर है लेकिन फिर भी राज्य की जनता के लिए वह काम कर रहे हैं।
बीजेपी की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा कि वह सोमवार को पर्रिकर से मिलेंगे और कुछ कार्यों के लिहाज से धन आवंटित करने के लिए शुक्रिया अदा करेंगे। शहरी नियोजन मंत्री सरदेसाई ने कहा, 'मैं उनसे मिलने जा रहा हूं और दूसरे कामों की मंजूरी के लिए बात करूंगा। एक बार फिर यह साबित हो गया कि मुख्यमंत्री अडवांस स्टेज के कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी जनता के लिए काम कर रहे हैं।'
हालांकि उनके कार्यालय ने अभी तक उनकी बीमारी के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। विजय ने हाल ही में कैंसर अवेयरनेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। वह बताते हैं, 'कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो न सिर्फ उससे पीड़ित व्यक्ति और उसके परिवार बल्कि एक राज्य के सपने को भी खत्म कर सकता है। वहां मैंने अपने मुख्यमंत्री का उदाहरण दिया जो बीमारी से जूझने के बाद भी जनता के लिए काम कर रहे हैं।'
लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में पर्रिकर की चिकित्सा जांच के बाद सीएम ऑफिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया, 'पर्रिकर को आज सुबह नियमित चिकित्सा जांच के लिए जीएमसीएच ले जाया गया और बाद में उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई। उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है।'