Share Market
Twitter / @ANI

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी और बैंक शेयरों में मजबूती के साथ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 483.53 अंक चढ़ 31,863.08 अंक पर बंद हुआ। सरकार से एक और प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 483.53 अंक यानी 1.54 प्रतिशत मजबूत होकर 31,863.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126.60 अंक यानी 1.38 प्रतिशत मजबूत होकर 9,313.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक बैंक सबसे लाभ में रहा। इसमें 8.59 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा टीसीएस (5.97 प्रतिशत), इन्फोसिस (5.67 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (4.97 प्रतिशत), एचसीएल टेक (3.61 प्रतिशत) और ओएनजीसी (2.98 प्रतिशत) में भी तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ टाइटन, एचयूएल, पावरग्रिड, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया में 4.18 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में अच्छी बढ़त से भी धारणा को बल मिला। रुपया 62 पैसे मजबूत होकर 76.06 पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ शेयर बाजारों में रौनक रही। एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से बाजार को कुछ मदद मिल रही है।''

उन्होंने कहा, ''संक्रमण का बढ़ता मामला चिंताजनक है और बाजार का मानना है कि यह जल्दी ही उच्च स्तर पर पहुंचेगा। बाजार में तेजी कितनी टिकती है, यह सरकार के अर्थव्यवस्था को गति देने और उद्योग की मदद के लिये किये जाने वाले उपायों पर निर्भर करेगा...।''

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो, और सोल लाभ में रहे जबकि शंघाई शेयर बाजार नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। यूरो क्षेत्र में संयुक्त रूप से प्रोत्साहन उपायों को लेकर बैठक के बीच वहां के शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 8.64 प्रतिशत बढ़कर 22.13 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 21,393 पहुंच गयी जबकि 681 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक स्तर पर इस वायरस से अबतक 26 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.83 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.