दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत की आवाज स्टम्प माइक में कैद हो गई जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पंत ने रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाज के गेंद डालने से पहले विकेट से पीछे से कहा कि 'यह तो वैसे भी चौका जाएगा' और अगली गेंद पर कोलकाता के बल्लेबाज ने चार रन बनाए।
उथप्पा उस समय युवा गेंदबाज संदीप लामिछाने के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई प्रशंसकों का मानना है कि यह घटना दर्शाती है कि मैच पहले से ही फिक्स था क्योंकि पंत को यह कैसे पता चला कि अगली गेंद पर क्या होगा।
BCCI की तरफ से कहा गया बहै कि सोशल मीडिया पर अधूरी क्लिप का वायरल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी ने नहीं सुना की वह इस सेंटेंस से पहले क्या कहा रहे थे। वह श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड फील्डर बढ़ाने को कह रहे थे जिससे चौका रोका जा सके।
बीसीसीआई ने कहा, 'एक युवा क्रिकेटर को इस तरह बदनाम करना ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप की बिना जांच किए उसे प्रचारित करना एक युवा प्रतिभा को नुकसान पहुंचा सकती है। यह बेहद निराशाजनक है।'
दिल्ली ने सुपर ओवर तक गए मैच में तीन रन से जीत दर्ज की थी। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम छह विकेट खोकर 185 रन ही बना पाई जिसकी वजह से मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुकाबले में 99 रनों की पारी खेली।