
बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता ऋतिक रोशन ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया. उन्होंने जब 10 जनवरी को अपना 45वां बर्थडे मनाया. तो कहीं और केक कट नहीं किया बल्कि वह सीधी अपने पिता के पास हॉस्पिटल में पहुंचे जहां पूरे परिवार ने डबल सेलीब्रेशन किया. पहला तो ऋतिक के बर्थडे का और उससे भी बड़ा सेलीब्रेशन था राकेश रोशन के गले की सफल कैंसर सर्जरी का.
हाल ही में ऋतिक ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता को गले का कैंसर है. इसी के बाद से प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ करने लग गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी थी.
ऋतिक ने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की जिसमें घर के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''अब वे बेहतर हो रहे हैं. ये प्यार की ताकत होती है. उनके साथ रहने और उनकी सलामती की प्रार्थना करने के लिए सभी को मेरा शुक्रिया. आज का दिन काफी अच्छा था.'' बता दें कि ऋतिक 45 साल के हो चुके हैं.
And he’s up and about?
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2019
Power of love!
Thank you all for being with him and helping him power through.
Today was a great day. pic.twitter.com/p4DPNokTgO
इन तस्वीरों की सबसे खास बात तो यह है कि राकेश रोशन किसी बेड पर लेटे या डलनेस के साथ सेलीब्रेशन में शामिल नहीं हुए बल्कि उन्हें देखकर लग रहा है कि सर्जरी तो बाद में वह कैंसर को पहले ही अपने हौसले से हरा चुके हैं. राकेश की नाक में नली नजर आ रही है, लेकिन तब भी राकेश का माद्दा देखने लायक है, वह फैमली के साथ फोटो के लिए पूरी एनर्जी के साथ खड़े हैं.
इसके पहले ऋतिक ने ट्विटर पर पिता संग फोटो डाली थी जिसमें दोनों जिम में नजर आ रहे थे. ऋतिक ने कैप्शन के जरिए बताया था कि- ''पिता से सुबह साथ में एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. जानता था कि सर्जरी के दिन भी वह जिम मिस नहीं करेंगे. शायद इसीलिए वह दुनिया के सबसे सशक्त पिता हैं. कुछ ही हफ्ते पहले पता चला कि उन्हें गले का कैंसर है, लेकिन वह पूरे जोश के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. एक परिवार के तौर पर हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा एक नेतृत्वकर्ता मिला है.''
फिल्म की बात करें तो ऋतिक फिलहाल 'सुपर 30' के साथ तैयार हैं और इसके अलावा, वह टाइगर श्रॉफ के साथ अनाम एक्शन फ़िल्म में नजर आएंगे.