-
Twitter / @ANI

उत्तराखंड में मंगलवार, 6 अगस्त को दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में कई बच्चों सहित कम से कम 16 लोग मारे गए।

टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के कांगसली में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन के खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में 9 घायल भी हो गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

घटना मंगलवार सुबह की है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर-कनसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूली वैन कनसाली के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की है। बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया है जबकि गंभीर रूप से घायल बच्‍चों को एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा जा रहा है। स्कूली वैन में 18 बच्चे सवार थे।

दूसरा हादसा बद्रीनाथ हाइवे पर हुआ जहां यात्रियों से भरी एक बस के ऊपर चट्टान का टुकड़ा गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसा बदरीनाथ हाइवे के पास लामबगड़ स्लाइड जोन पर हुआ था।

-
Twitter / @ANI