उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कार्रवाई की जानकारी दी। यह कार्रवाई देवबंद स्थित एक हॉस्टल में की गई है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों का नाम शाहनवाज अहमद तेली और आकिब है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार भी मिला है।
UP DGP OP Singh: Yesterday after inputs two suspected terrorists were caught from Saharanpur by our ATS wing. They are linked to JeM and both are from Kashmir. Shahnawaz is from Kulgam and Aqib is from Pulwama pic.twitter.com/ENRuf34bgz
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2019
बताया जा रहा है कि शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है, वहीं आकिब पुलवामा का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए संदिग्ध को यूपी के ऐसे लोगों की तलाश थी, जिन्हें ब्रेन वॉश के बाद जैश में भर्ती कराया जा सके। इस संबंध में वह पहले भी कई बार देवबंध और यूपी के बाकी जिलों में जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध पहली बार जनवरी में एटीएस के रडार पर आया था।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि शहनवाज के बारे में पता चला है कि वह ग्रेनेड बनाने में एक्सपर्ट है। हम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यह जांच करेंगे कि वे कब कश्मीर से सहारनपुर पहुंचे और उन्हें कौन फंडिंग कर रहा है, उनका टारगेट क्या है।
पुलिस ने बताया कि दोनो आतंकी बगैर किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में एडमिशन के खुद को छात्र बताकर वहां रह रहे थे। पुलिस को इनके पासे 32 बोर के दो तमंचे और करीब 30 जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके अलावा इनकी जेहादी चैट भी पुलिस के हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि फोटो और विडियो भी उनके पास से मिले हैं, जिन्हें लेकर जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया इन आतंकियों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। इन्हें लखनऊ में कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस कस्टडी की डिमांड करेगी। पुलिस का कहना है कि इने आगे की पूछताछ और जांच में इस बात की जानकारी ली जाएगी कि इन आतंकियों ने कितने लोगों को आतंकी संगठन में भर्ती किया गया है, इनकी फंडिंग कहां से हो रही थी, इनका आगे का टारगेट क्या था। डीजीपी ने बताया कि यूपी पुलिस इस संबंध में जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ भी सम्पर्क में है।