उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात दो भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई. आरोप है कि ठाकुरगंज के मुसाहिब गंज में कार से जा रहे दो सगे भाइयों इमरान और अरमान को पहले तो हमलावरों ने रोककर करीब आधे घंटे तक पीटा और फिर गोली मारकर फरार हो गए. दोनों भाइयों का आरोपियों के साथ पुराना विवाद चल रहा था.
एसपी पूर्व और एसपी पश्चिम कई थानों की पुलिस के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. वारदात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मुसाहिब गंज और मलाही टोला के बीच हुई है.
Two brothers were shot dead by two men in Lucknow's Thakurganj last night. Four people have been detained and questioning is underway. Case registered. pic.twitter.com/7NcyXSuKcy
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2018
बताया जा रहा है कि करीब छह बदमाश मुसाहिबगंज की भीड़ भरी बस्ती में दोनों को पीटते रहे लेकिन कोई बचाने के लिए आगे नहीं आया.
वारदात को थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया. वारदात के बाद पुराने लखनऊ में तनाव को देखते हुए आठ थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. सीसीटीवी खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश की जा रही है. दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों के पिता दिलदार प्रॉपर्टी डीलर हैं. इमरान कैब चालक है. बुधवार की रात इमरान व अरमान अपने बीमार पिता को दवा देकर लौट रहे थे. ठाकुरगंज चौराहे से चाय लेकर बंधा रोड की तरफ जा रहे थे. तभी कार व बाइक सवार बदमाशों ने इमरान के कैब को ओवरटेक करके उन्हें रोका. इस बीच बदमाशों और इमरान के बीच नोकझोंक हुई. कार के पीछे बैठा दोस्त निशांत जब तक कुछ समझता दोनों भाई कैब से निकलकर भागे, इसके बाद बदमाशों ने उन्हें लाठी डंडों से पीटा फिर गोली मार दी. जिसके बाद इमरान और अरमान लहूलुहान होकर गिर पड़े. उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
मामले में इमरान और अरमान के भाई रेहान की तरफ से नामजद तहरीर दी गई है. रेहान की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में साहिल उर्फ़ छोटू व उसके साथी शिवम और चिन्ना के ऊपर आरोप लगाया गया है. रेहान का आरोप है कि 10 दिन पहले साहिल की इमरान से कहा सुनी हुई थी. जिसके बाद साहिल ने तीन दिन पहले ही पिता को दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी गई थी. मामले में पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि दोनों भाई कैब से जा रहे थे तभी कार और बाइक सवार ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और फिर पिटाई के बाद गोली मार दी. उनका तीसरे साथी ने वारदात की सूचना दी. जिसके बाद दोनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. आरोपियों के धरपकड़ के लिए टीमें रवाना हो गई हैं. जानकारी मिल रही है कि पुराणी रंजीश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.