उत्तर प्रदेश सरकार का प्रदेश में पॉलिथीन की बिक्री पर रोक का आदेश.
उत्तर प्रदेश सरकार का प्रदेश में पॉलिथीन की बिक्री पर रोक का आदेश.Reuters

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण को बचाने के लिए अहम कदम उठाते हुए प्रदेश में पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्‍य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलीथीन पर प्रतिबंध लग जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राज्य में 50 माइक्रॉन से ज्यादा की पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. यह आदेश 15 जुलाई से लागू होगा.

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लागने का निर्देश जारी किया था.

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से उनके कार्यालय के ट्विटर अकाउंट के जरिये घोषणा की गई, "हमने 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्‍लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है मैं आह्वान करता हूं कि 15 जुलाई के बाद प्‍लास्टिक के कप, गिलास, और पॉलीथीन का इस्‍तेमाल किसी भी स्‍तर पर न हो. इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी."