उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके में शुक्रवार रात एक आईएसआई एजेंट जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उसके पास से आर्मी कैंट का एक नक्शा और गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं. मामले की जानकारी होने पर कई सुरक्षा एजेंसियां आईएसआई एजेंट से पूछताछ कर रही है. इसको लेकर फिर से आर्मी और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. आईएसआई की जडे़ं कहां तक हैं, इसकी जानकारी जुटाने में सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं.
Suspected ISI agent Zahid arrested by Police in Bulandshahr pic.twitter.com/Yxvb3R5NU0
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2018
दरअसल आईबी और एटीएस की टीम के पास सूचना आई थी कि जाहिद मेरठ समेत कई कैंट इलाकों की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई को भेज रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने खुर्जा इलाके में छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया है. जाहिद के पास एक लैपटॉप और मोबाइल मिला है. इसी के जरिये आईएसआई को सूचनाएं भेजता था. बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध युवक लंबे समय से बुलंदशहर और खुर्जा इलाके में रहकर यहां की सूचनाओं को इकट्ठा कर रहा था.
यह युवक कहां का रहने वाला है, इसका क्या मकसद था? इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. इस संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही मेरठ कैंट का फौजी कंचन सिंह जासूसी में पकड़ा गया है. फिलहाल पुलिस आईएसआई एजेंट जाहिद से पूछताछ कर रही है.