दोनों परिवारों के बीच संबंधों को सार्वजनिक करने के बाद अंबानी और पीरामल परिवारों ने अंबानी के निवास एंटीलिया में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के सगाई समारोह का शानदार आयोजन किया. इस समारोह में बाॅलीवुड जगत की तमाम नामचीन हस्तियों ने भाग लिया लेकिन समारोह का मुख्य आकर्षण रहा ईशा की माँ नीता अंबानी का नृत्य.
नीता एक पारंगत शास्त्रीय नर्तकी हैं लेकिन आपने शायद ही कभी उन्हें नाचते हुए देखा हो. हालांकि अपनी बेटी की सगाई के मौके पर उन्होंने कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो के गाने नच दे न सारे पर ईशा के साथ शानदार प्रस्तृति दे मंच पर आग लगा दी. एक-दूसरे के साथ ताल मिलाती माँ-बेटी की जोड़ी बेहद शानदार लग रही थी.
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक ने एकल प्रस्तुति भी पेश की. बाद में नीता ने श्रीदेवी की इंग्लिश विंग्लिश फिल्म के गाने नवरा माझी पर नृत्य किया और इस दौरान मुकेश अंबानी उनका उत्साहवर्धन करते दिखे.
इस सगाई समारोह में शाहरुख खान, रणवीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, आयन मुखर्जी, आमिर खान और करण जौहर सहित कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिया. मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी भी पत्नी टीना अंबानी और बच्चों सहित एंटीलिया में हुए इस सगाई समारोह में शामिल थे.
ईशा और आनंद एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और दोनों परिवारों के बीच भी अच्छे संबंध हैं. आनंद ने सप्ताहांत में महाबलेश्वर के एक मंदिर में ईशा के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा और बाद में दोनों परिवार इसके साक्षी बने.
आनंद द्वारा ईशा के सामने विवाह का प्रस्ताव रखने के बाद दोनों ही परिवारों के सदस्यों ने, जिनमें नीता, मुकेश, स्वाति पीरामल और अजय पीरामल सहित ईशा की दादी कोकिलाबेन अंबानी, नानी पूर्णिमाबेन दलाल, ईशा के जुड़वां भाई आकाश, छोटे भाई अनंत और आनंद की बहन नंदिनी शामिल थे, ने इस मौके पर शानदार जश्न मनाया.
इसी साल मार्च के महीने में ईशा के जुड़वां भाई आकाश की सगाई हीरा व्यवसाई रसेल मेहता के बेटे श्लोक मेहता के साथ हुई थी. इस सगाई की तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिये साझा किया गया था और बाद में परिजनों और मित्रों के साथ एंटीलिया में शानदार जश्न मनाया गया था. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कहा जा रहा है कि दोनों ही शादियां इस साल के अंत में होंगी लेकिन परिवारों ने अभी तक आधिकारिक रूप से तारीख को लेकर चुप्पी ही साध रखी है.
समारोह की तस्वीरें और नीता अंबानी के नृत्य की वीडियो नीचे देखेंः