-
Reuters

ईरानी सेना ने शनिवार, 11 जनवरी को सरकारी टीवी पर दिए गए एक बयान में स्वीकार किया कि इस सप्ताह के प्रारम्भ में दुर्घटनाग्रस्त होने वाला उक्रेन का यात्री विमान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के एक संवेदनशील सैन्य स्थल के करीब उड़ान भर रहा था और मानवीय भूल के चलते उसे गलती से मार गिराया गया।

बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल की हत्या के जवाब में ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी बलों पर मिसाइलें दागने के तुरंत बाद बुधवार को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमे सवार सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी।

हालांकि, ईरान ने विमान पर हमले की बात से साफ इनकार कर दिया था। रूसी संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ने कहा कि तेहरान को यूक्रेन विमान दुर्घटना से सबक सीखना चाहिए।

'जिम्मेदार पक्षों को ठहराया जाएगा जवाबदेह'

बयान में कहा गया है कि जिम्मेदार पक्षों को सेना के तहत एक न्यायिक विभाग में भेजा जाएगा और जवाबदेह ठहराया जाएगा। दुर्घटना में सभी 176 लोग मारे गए थे। इसके आलावा ईरानी सेना ने अपने बयान ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देश पहले से ही गलती से विमान को निशाना बनाए जाने की बात कर रहे थे।

8 जनवरी को ईरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खामी के चलते यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई जिनमें ईरान के 82 और कनाडा के 63 नागरिक थे। यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के इस बोइंग 737 ने स्थानीय समयानुसार सुबह 6.12 बजे उड़ान भरी और लगभग आठ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

8 जनवरी को यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था। इसमें ईरान और कनाडा के अलावा यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान के चार जबकि जर्मनी और ब्रिटेन के तीन-तीन नागरिक सवार थे।

ईरान के नागरिक विमानन संगठन (सीएओआई) प्रमुख अली आबेदजादेह ने शुक्रवार को कहा था कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का विमान तकनीकी खराबी की वजह से गिरा था और पश्चिमी देशों का यह दावा गलत है कि वह हमारे मिसाइल हमले की चपेट में आकर नष्ट हुआ था। आबेदजादेह ने कहा था अगर इस विमान पर कोई मिसाइल हमला हुआ होता तो इसके टुकड़े काफी बड़े क्षेत्र में बिखरे होते लेकिन सारे टुकड़े एक ही स्थान पर मिले हैं।

उन्होंने कहा कि जांच दल विमान के ब्लैक बॉक्स से प्राप्त होने वाली जानकारी का इंतजार कर रहा है। विमान के पायलट ने उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापिस लौटने के लिए कंट्रोल टावर को सूचना दी थी लेकिन बीच हवा में ही इसके इंजन में आग लग गई थी और दो मिनट बाद यह पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।