-
ANI

पीएनबी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मंगलवार को एक और कामयाबी मिली. ईडी ने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के करीबी दीपक कुलकर्णी को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. कुलकर्णी हांगकांग से आने वाली फ्लाइट से कोलकाता पहुंचा था और वह चोकसी की हांगकांग में चल रही डमी फर्म का डायरेक्टर था. सीबीआई और ईडी ने पिछले दिनों कुलकर्णी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके बाद ईडी को कुलकर्णी को पकड़ने में मंगलवार को कामयाबी मिल गई.

ईडी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि कुलकर्णी से घोटाले के फरार मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के बारे में कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं. कुलकर्णी से मिलने वाले अहम जानकारी के दम पर जांच एजेंसियां मेहुल चोकसी तक पहुंच सकती हैं. इससे पहले सितंबर में ईडी ने सभी आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया था. चोकसी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि ईडी ने गलत तरीके से मेरी संपत्ति जब्त की है.

यह पहला मौका था जब अरबों रुपये के पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद चोकसी ने एक वीडियो के माध्यम से अपना पक्ष रखा था और ईडी के आरोपों को गलत करार दिया था. चोकसी ने यह भी कहा था कि भारत सरकार उसे 'सॉफ्ट टार्गेट' बना रही है, क्‍योंकि वह ब्रिटेन भाग गए अन्‍य भगोड़ों को प्रत्‍यर्पित नहीं करा पा रही है.

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी हैं और देश से फरार हो चुके हैं. विदेश में चोकसी का एक विला जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 27 करोड़ रुपए है. इसके अलावा ईडी ने हैदराबाद में एक संपत्ति जब्त की थी, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपए है और यह ए. पी. ग्रीन एंड ज्वैलरी पार्क से जुड़ी है. चोकसी की बेटी के नाम पर मुंबई के ट्रंप टॉवर में एक फ्लैट भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपए है.