
अभिनेता इरफान खान और अभिनेत्री अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को हुए कैंसर की ख़बरें अभी फिल्मों के प्रशंसकों के दिलो-दिमाग से निकली भी नहीं थीं और अब तीन दिन पहले अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी का खुलासा किया और इलाज के लिए अमेरिका चले गए.
हालांकि उस वक्त अभिनेता ऋषि कपूर ने बीमारी का नाम नहीं बताया था, लेकिन अब उनकी बीमारी का खुलासा हो गया है. ख़बरों पर यकीन करें तो दो दिन पहले यानी एक अक्टूबर को मां कृष्णा राज का गम झेल चुके अभिनेता ऋषि कपूर थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रहे हैं.
बेवसाइट bollywoodbubble.com ने एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दावा किया है ऋषि कपूर को कैंसर हुआ है, जो कि थर्ड स्टेज पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कपूर फैमिली के एक करीबी सदस्य ने ये बात बताई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में कीमोथैरेपी से उनका इलाज किया जा रहा है. ऋषि कपूर को चुंकि बैक पेन की भी प्रॉब्लम है इसलिए इलाज बहुत सावधानी से किया जा रहा है.
सूत्रों ने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि जूही चावला के साथ ऋषि कपूर की एक फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है. हालांकि ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दूसरी तरफ रणधीर कपूर ने अपने भाई ऋषि कपूर की तबीयत को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर सफ़ाई देते हुए कहा, "ऋषि कपूर की तबीयत अच्छी है. उनके टेस्ट गुरुवार से शुरू होने वाले हैं. जब तक के टेस्ट नहीं हो जाते हैं, तब तक हम यकीन से कैसे कह सकते हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ है?"
रणधीर कपूर ने कहा, "इस तरह की सभी अटकलों का मैं खंडन करना चाहता हूं क्योंकि अभी तक किसी तरह के टेस्ट नहीं हुए हैं. न्यूयॉर्क के समायानुसार गुरुवार को उनके तमाम तरह के टेस्ट किये जाएंगे."
बता दें कि इस शनिवार को ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अमेरिका में इलाज के लिए जाने की जानकारी देते हुए लिखा था, "मैं अपने काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर अमेरिका इलाज के लिए जा रहा हूं. मैं अपने तमाम शुभचिंतकों से गुजारिश करूंगा कि वो किसी तरह की अटकलें न लगायें. 45 सालों से ज्यादा वक्त तक फिल्मों में काम करते हुए मेरा शरीर कई तरह के उतार-चढ़ावों से गुजरा है. आपके प्यार और शुभेच्छाओं के सहारे मैं जल्द वापस लौटूंगा."