-
ANI

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह इटली में शादी की सभी रस्मों को पूरा करने के बाद रविवार सुबह मुंबई लौट आए. लेकिन मुंबई पहुंचते ही दीप‍िका ने रणवीर संग खास रस्म न‍िभाई. ये रस्म थी गृहप्रवेश की. दीप‍िका शादी के बाद रणवीर संग मुंबई में उनके घर पर ही रहेंगी. दीप‍िका का स्वागत करने के लिए पर‍िवार के सदस्य घर पर मौजूद थे.

रणवीर स‍िंह-दीप‍िका पादुकोण इटली में सात फेरे लेने के बाद मुंबई लौट चुके हैं. लेकिन जब दोनों मुंबई एयरपोर्ट से बाहर नि‍कलने लगे तो फैंस और मीड‍िया की जबरदस्त भीड़ ने उन्हें घेर ल‍िया. इस दौरान दीप‍िका को बचाते हुए रणवीर सिंह प्रोटेक्ट‍िव हसबैंड के रोल में आ गए.

एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही फैन्स ने उनका वेलकम किया. जैसे ही रणवीर और दीपिका बाहर निकले, वहां मौजूद लोग 'बधाई हो बधाई हो' चिल्लाकर उन्हें विश करने लगे. रणवीर और दीपिका का लुक भी काफी मैचिंग था. एथनिक कपड़ों में माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इस दौरान रणवीर ने गोल्डन कुर्ते के साथ नेहरू जैकेट पहनी हुई थी. वहीं दीपिका भी गोल्डन शेड के प्लेन कुर्ते में नजर आईं. पहले उन्होंने प्लेन कुर्ती और चूड़ीदार पहना हुआ था. लेकिन जब वह सबके सामने आईं तो उन्होंने रेड दुपट्टा ओढ लिया. दीपिका का ये लुक बेहद किलर लग रहा था.

माथे पर गहरे लाल रंग का सिंदूर लगाए खूबसूरत दिख रहीं दीपिका अपने पति रणवीर का हाथ पकड़कर अपने फैन्स के सामने आईं. आपको बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पति-पत्नी के रूप में पहली तस्वीरें बृहस्पतिवार को सामने आ गई थीं. गौरतलब है कि दोनों ने दो अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी की है.

हिन्दी फिल्म जगत की इस शादी पर सबकी नजर थी लेकिन इसे काफी निजी रखा गया था. यह शादी इटली में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में हुई है. दोनों ने दक्षिणी भारतीय और उत्तर भारतीय दोनों तौर-तरीके से शादी की. दीपिका और रणवीर दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा की हैं. दीपिका और रणवीर बेंगलुरु और मुंबई में क्रमश: 21 और 28 नवंबर को प्रीतिभोज का आयोजन करेंगे.