-
PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images

पिछले महीने, पत्रकार प्रशांत कनौजिया द्वारा जेएनयू हॉस्टल के शुल्क में जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ तुलना करने के बाद भारतीय संसद कैंटीन का एक फूड रेट चार्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। भले ही वायरल रेट कार्ड लगभग चार साल पुराना था, लेकिन संसद कैंटीन में उपलब्ध भोजन की मौजूदा कीमतें बाजार की दरों की तुलना में काफी कम थीं।

संसद के दोनों सदनों की कैंटीन में भोजन की कम कीमतें के पीछे वहां मिलने वाली सब्सिडी थी लेकिन अब सस्ता भोजन बीते समय की बात हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार को, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने घोषणा की कि संसद की कैंटीन में भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी तुरंत समाप्त हो गई है।

लोकसभा अध्यक्ष द्वारा व्यावसायिक सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। संसद के सभी सदस्यों (सांसदों) ने सर्वसम्मति से संसद के दोनों सदनों के कैंटीन में मिलने वाले भोजन पर सब्सिडी छोड़ने पर सहमति व्यक्त की। निर्णय सर्वसम्मति से किया गया था जिसके बाद अब खाद्य पदार्थों को बाजार के नियमित दामों पर बेचा जाएगा। अब सब्सिडी हटाए जाने के बाद कैंटीन में खाने के दाम लागत के हिसाब से तय होंगे।

सांसदों के खाने की सब्सिडी पर सालाना 17 करोड़ रुपये का बिल आता है। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सुझाव के बाद यह फैसला लिया गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि लोकसभा की बिजनस अडवाइजरी कमिटी की मीटिंग में सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति जताई।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरWikimedia Commons

हालांकि अभी नई दरों का खुलासा नहीं किया गया है, संसद कैंटीन में बेची जाने वाली विभिन्न खाद्य वस्तुओं की पिछली दर सूची पर एक नजर डालते हैं:

  • चाय / कॉफी: 5 रु
  • ब्रेड बटर: 6 रु
  • वडा प्लेट: 12 रु
  • वेज कटलेट: 18 रु
  • पोहा उपमा: 18 रु
  • बोंडा: 7 रु
  • सूप: 14 रु
  • वेज थाली: 35 रु
  • केसरी भात: 24 रु
  • वेज करी: 7 रु
  • दाल: 5 रु
  • चपाती: 2 रु
  • खीर: 18 रु
  • सलाद: 9 रु
  • चिकन करी: 50 रु
  • चिकन बिरयानी: 65 रु
  • चिकन ड्राई: 60 रु
  • मटन करी: 40 रु

संसद की कैंटीन केवल सांसदों, पूर्व सांसदों, अधिकारियों, संसद के कर्मचारियों और वैध पास लेकर आने वाले आगंतुकों के लिए खुली है। 2015 में जब जनता को इस बात का पता चला था कि यहाँ परोसे जाने वाले भोजन को उसकी लागत का 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी गई थी, तो संसद की कैंटीन भोजन की कम कीमत का काफी विरोध हुआ था।

जनवरी 2016 में संसद कैंटीन की दर सूची को संशोधित किया गया था, जिसके बाद पुरानी कीमतों को लगभग दोगुना कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी यह बाजार मूल्य से काफी कम पर बेचा जा रहा था।

2016 से अब तक शाकाहारी थाली के दाम 30 रुपये हैं, जबकि 2016 से पहले 18 रुपये थे। मांसाहारी थाली अब 60 रुपये में मिलती है, जबकि पहले 33 रुपये में मिलती थी। थ्री कोर्स मील अब 90 रुपये मिलता है, जबकि पहले 61 रुपये में मिलता था।