-
Thomas Peter-Pool/Getty Images

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत में आम चुनाव संपन्न होने तक नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे और उन्हें पूर्वी पड़ोसी से 'एक और दुस्साहस' की आशंका है। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा हमला किया जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने जैश के ठिकानों पर हवाई हमला किया था।

उधर, इमरान ने कहा कि युद्ध की छाया अब भी पाकिस्तान और भारत पर मंडरा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आम चुनावों से पहले 'एक और दुस्साहस' कर सकती है।

पाकिस्तानी अखबर डॉन के मुताबिक, इमरान ने कहा, ' खतरा अभी टला नहीं है। भारत में आगामी आम चुनावों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रहेगी। हम भारत की ओर से किसी भी तरह के आक्रमण रोकने के लिए पहले से ही तैयार हैं।'

प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अफगानिस्तान सरकार की चिंताओं के कारण तालिबान के साथ इस्लामाबाद में अपनी प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी।