-
PTI Photo/Ravi Choudhary

दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार, 14 जनवरी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में सभी 70 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार होंगे।

आप ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट देते हुआ 15 का टिकट काट दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस बार इस बार 6 की जगह 8 महिलाओं को टिकट दिए हैं। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को टिकट दिया गया है। मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया।

हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया है। दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया। दूसरी तरफ राजेंद्र नगर से विजेंद्र घर का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया।

कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया। त्रिलोकपुरी से राजू दिन गान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया। वहीं, कुंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया। सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया तो गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।

केजरीवाल के सहयोगी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को शकुर बस्ती से और हाल ही में आप में शामिल हुए शोएब इकबाल को मटिया महल से टिकट दिया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार, 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी की तिथि बुधवार, 22 जनवरी होगी, तथा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि शुक्रवार, 24 जनवरी रखी गई है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं।

दिल्ली में मुख्य मुकाबला सत्तासीन आम आदमी पार्टी और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बीच है, हालांकि कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2015 में आप ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर राष्ट्रीय राजधानी की 70 में से 67 विधानसभा सीटों पर कब्ज़ा किया था, और शेष तीनों सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।