-
ANI

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आद‍ित्य पंचोली का नाम एक बार फिर व‍िवाद में आ गया है. इस बार एक्टर आद‍ित्य पंचोली के ख‍िलाफ एक कार मैकेन‍िक ने मुंबई के वर्सोवा पुल‍िस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कार मैकेन‍िक का आरोप है कि उसने एक्टर की कार ठीक की थी. जब मेहनताना मांगा तो वो जान से मारने की धमकी देने लगे.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक आद‍ित्य पंचोली की कार को ठीक करने का ब‍िल 2,82,158 रुपये बना था. इन्हीं रुपयों को जब मैकेन‍िक ने मांगा तो एक्टर ने मैकेन‍िक को धमकी दी. स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक मैकेन‍िक का कहना है कि पहले तो आद‍ित्य ने पैसे सही समय पर देने की बात कही थी. लेकिन घर लौटने के बाद जब उन्हें कॉल और मैसेज किए तो एक्टर ने जवाब देना बंद कर द‍िया.

मोहसिन कादर राजपकर नाम के एक कार मेकैनिक ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि मार्च 2017 में आदित्य पंचोली ने उन्हें अपनी कार की सर्विसिंग के लिए घर बुलाया था. उनकी गाड़ी बिल्कुल नहीं चल रही थी इसलिए उसे जुहू के सर्विस सेंटर ले जाया गया. हालांकि, एक्विपमेंट की कमी की वजह से गाड़ी की सर्विसिंग नहीं हो पाई और लैंड क्रूजर को दिल्ली भेजना पड़ा. फरवरी 2018 में गाड़ी वापस मुंबई आ गई. इन सब में करीब 2 लाख 80 हजार रुपये का खर्च आया था.

जब गाड़ी को आदित्य के घर ले जाया गया तो उन्होंने बदतमीजी की, फोन पर उन्होंने गाली-गलौज भी की. पुलिस का कहना है कि इस बारे में जांच की जा रही है. आरोपों के बारे में आदित्य पंचोली से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है. वह सारा पेमेंट कर चुके हैं और उनके पास बैंक स्टेटमेंट भी है. उन्होंने ही मेरी गाड़ी को 1 साल तक बिना वजह अपने पास रखा.

गौरतलब है कि आदित्य पंचोली और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. साल 2015 में मुंबई के एक पब में झगड़ा करने के आरोप में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में मुंबई के एक जज ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. पब में व‍िवादों गानों की वजह से हुआ था. दरअसल, पब में काफी देर से केवल वेस्टर्न सॉन्ग चलाए जा रहे थे, आदित्य ने हिंदी फिल्म के गीतों को बजाने के लिए डीजे से कहा था. डीजे के इस बात को नहीं सुनने की वजह से आद‍ित्य की जमकर कहासुनी हुई. उस दौरान मामले को शांत करने आए बाउंसर के सिर पर पंचोली ने अपने मोबाइल फोन से भी हमला कर दिया था.