आतंकवादियों द्वारा गुरूवार को अपहृत किये गए जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान जावेद अहमद डारका शव कुलगाम से बरामद हुआ है. गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम शोपियां जिले के वेहिल इलाके के कचदूरा गांव में सेंट्रो कार पर सवार होकर पहुंचे आतंकियों ने घर के बाहर से कांस्टेबल जावेद अहमद डार का अपहरण कर लिया था.
Jammu & Kashmir: Body of Policeman Javid Ahmad Dar has been found by locals at Kulgam's Pariwan. He was abducted by terrorists from a local medical shop in Shopian on July 5, More details awaited
— ANI (@ANI) July 6, 2018
समाचार चैनल एनडीटीवी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने इस बात की पुष्टि की कि गुरुवार रात को अपहृत हुए पुलिस के जवान को आतंकियों ने मार डाला है. पुलिस को जवान का शव कुलगाम से मिला है और उसके शरीर पर गोली के निशान पाये गये है
बताते हैं कि वह दवा लेने के लिए दुकान जा रहा था, तभी उन्हें कार में जबरन बैठाने के बाद आतंकी स्थानीय लोगों को धमकी देते हुए भाग निकले. आतंकियों की संख्या तीन-चार बताई जा रही है. जावेद पूर्व एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा के साथ अटैच था.
अपहरण के बाद जावेद अहमद डार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी, जिसमें उसके तन पर कपड़े नहीं थे. घटना के बाद पुलिस द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान उसका शव बरामद हुआ है.