-
Twitter / @ANI

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की जान चली गई और करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए 31 यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट चंद विजय सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हादसे में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए।'' अधिकारियों ने बताया कि मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खगर इलाके में माइल स्टोन 71/3 पर हुआ। दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस इस दौरान खड़े ट्रॉले से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही एक प्राइवेट बस जब फिरोजाबाद के भदान गांव के पास पहुंची तब अचानक बेकाबू हो गई और सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का काफी हिस्सा बुरी तरह से टूट-फूट गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हादसा फिरोजाबाद के नगला खानगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ। उन्होंने कहा, ''बस दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही थी। डबल डेकर बस ने एक कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी थी।''

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.