संजय दत्त और सलमान खान
संजय दत्त और सलमान खानवरिंदर चावला

संजय दत्त बायोपिक निश्चित ही इस अभिनेता के जीवन से जुड़े कई छिपे और अनकहे रहस्यों से पर्दा हटाएगी. रणबीर कपूर को संजय दत्त के रूप में दिखाने वाला संजू का टीजर हाल ही में आॅनलाइन रिलीज किया गया जिसमें इस कलाकार के जीवन के विभिन्न उतार-चढ़ावों को देखकर लगता है कि उसका जीवन किसी रोलर-कोस्टर की सवारी की तरह रहा है. लेकिन एक विशेष दृश्य जिसमें रणवीर को जिम सर्भ को थप्पड़ मारते हुए दिखाा गया है ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

आखिर इस एक दृश्य में ऐसा खास क्या है जो हर कोई इसकी बात कर रहा है?

खैर अब हम आपको बता ही देते हैं कि नीरजा और पद्मावत जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित करने वाले जिम सर्भ राजकुमार हीरानी द्वारा निर्देर्शित इस बायोपिक में सलमान खान का किरदार निभा रहे हैं.

हालांकि यह फिल्म संजय दत्त के जीवन से जुड़े अनकहे रहस्यों को सामने लाने की बात कहती है, इस एक दृश्य ने सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो संजू बाबा ने अपने अच्छे दोस्त सलमान खान को इतना जबर्दस्त तमाचा मारा.

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि संजू बाबा और सलमान खान कई सालों से एक दूसरे के अच्छे दोस्त है और एक-दूसरे के काफी करीब भी हैं. हालांकि संजय दत्त के 5 साल की सजा काटकर यरवदा जेल के बाहर आने के बाद से ही दोनों की दोस्ती में दरार आने की अफवाहें बाॅलीवुड जगत की हवाओं में तैर रही हैं.

स्पाॅटबाॅय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब संजय दत्त दिसंबर 2014 में पेरोल पर जेल से बाहर आए थे तब सलमान खान ने उन्हें काम की देखभाल के लिये अपने मैनेजर रमेश शेट्टी की सेवाएं लेने की राय दी थी. लेकिन शेट्टी को अपने साथ जोड़ने के बावजूद दत्त को जेल से बाहर आने के बाद अच्छे आॅफर नहीं मिले क्योंकि उनकी टीम ने उनके दाम इतने बढ़ा दिये थे कि निर्माता उनके साथ काम करने को तैयार ही नहीं हुए. बाद में संजू ने शेट्टी से बात की और दोनों अलग हो गए.

इस पूरी घटना के बाद सलमान संजू से नाराज हो गए और दोनों दोस्तों के बीच गलतफहमियों ने जन्म ले लिया. ऐसी भी खबरें हैं कि दत्त और सलमान के बीच दुआ-सलाम भी बंद हो गई है यहां तक कि एक पार्टी में सलमान ने गर्मागर्म बहस के बाद संजू को घमंडी तक कह दिया.

संजय दत्त से जब उनकी नई फिल्म भूमि के प्रचार के दौरान खान के साथ बिगड़ते रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''वे (सलमन खान) मेरे छोटे भाई की तरह हैं और अगर हम दोनों के लिये रोजाना एक-दूसरे से मिलना संभव नहीं है तो पता नहीं क्यों लोग इस बात का भी एक मुद्दा बना देते हैं.''

उनके इस बयान के बाद सबको महसूस हुआ कि दोनों ने आपसी मतभेद भुला दिये हैं और दोबारा दोस्त बन गए हैं.

और अगर संजू बाबा ने असल जीवन में वास्तव में सलमान खान को थप्पड़ मारा भी है जैसा की संजू के टीजर में दिखाया गया है, तो उनके प्रशंसक इसी साल 28 जून को इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद इसके पीछे की वजह जान सकेंगे.

संजू का टीजर देखेंः