भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा हैं, जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं.
कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 123 रनों बनाने से 14 अंक मिले. उनके कुल 934 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 19 अंक आगे हैं.
आईसीसी रैंकिंगः टेस्ट में टॉप-10 बल्लेबाज
- विराट कोहली (भारत) 934
- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 915
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 892
- चेतेश्वर पुजारा (भारत) 816
- जो रूट (इंग्लैंड) 807
- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 787
- दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका) 752
- डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका) 724
- हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड) 708
- अजहर अली (पाक) 708
गौरतलब है कि कोहली पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने तीन और 34 रन बनाए, जिससे उन्हें 15 अंकों का नुकसान हुआ था. कोहली के 920 अंक रह गए थे तथा उनके और विलियमसन के बीच सात अंकों का अंतर रह गया था.
उधर, ताजा रैंकिंग में ऋषभ पंत 11 पायदान चढ़कर 48वें स्थान पर है, जबकि भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दो पायदान ऊपर शीर्ष 15 में आ गए हैं. विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 91 रन बनाए. उनके कुल 915 अंक हैं.
न्यूजीलैंड के टॉम लाथम नाबाद 264 रनों की अपनी पारी के कारण 15 पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 22वीं रैंकिंग पर पहुंच गए.