एबी डी विलियर्स द्वारा 17 मई को एलेक्स हेल्स को आउट करने के लिए लपके गए कैच ने क्रिकेट जगत तो भौचक्का कर दिया है.
एबी डी विलियर्स द्वारा 17 मई को एलेक्स हेल्स को आउट करने के लिए लपके गए कैच ने क्रिकेट जगत तो भौचक्का कर दिया है.आईएएनएस

अखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण के दौरान राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के प्रशंसकों को अपनी टीम के अंतिम घरेलू मुकाबले के दौरान गुरुवार, 17 मई को अपने पैसे का पूरा लुत्फ मिला.

खचाखच भरे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों को उच्च स्तर का आॅल-राउंड खेल देखने को मिला जब मेजबान टीम ने शीर्ष पर चल रही सनराईसर्स हैदराबाद की टीम को 14 रन से हराकर अपने प्लेआॅफ (अगले दौर) में पहुंचने की संभावनाओं को जीवित रखा.

इस मैच के कई यादगार क्षणों में से प्रमुख रहा एबी डी विलिसर्य द्वारा एक हाथ से लपका गया शानदार कैच. इस दक्षिण अफ्रीकी सुपरस्टार ने आंठवे ओवर में 219 रनों का पीछा करने उतरी विरोधी टीम के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का गुरुत्वाकर्षण को नकारने वाला एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर पूरी क्रिकेट बिरादरी को भौचक्का कर दिया.

विश्व के सबसे शानदार क्षेत्ररक्षक जाॅटी रोड्स से लेकर टीवी पत्रकार और क्रिकेट के नये-नवेले प्रशंसक तक सभी सीमा रेखा पर डी विलियर्स के इस शानदार प्रयास के बारे में बात करते हुए दिखे.

डी विलियर्स ऐसे ''अजीब कारनामे'' कर सकते हैंः कोहली
हालांकि कप्तान विराट कोहली की नजरों में डी विलियर्स का यह ''अजीब कारनामा'' अब कोई आश्चर्यचकित करने वाला प्रयास नहीं है.

भारतीय कप्तान ने डी विलियर्स के इस कैच को ''स्पाइडरमैन स्टफ'' कहते हुए सराहना की लेकिन साथ ही कहा कि वे अपने इस आरसीबी के साथी के ऐसे प्रयासों के आदी होते जा रहे हैं.

डी विलियर्स के कैच के बारे में कोहली ने कहा, ''वह स्पाइडरमैन स्टफ था. मुझे लगा कि वह छक्के के लिये जा रहा था और फिर उन्होंने उसे पकड़ लिया और फिर उनका संतुलन था.''

उन्होंने आगे कहा, ''वे ऐसे अजीब कारनामे करते रहते हैं, और अब मैं इनका आदी हो गया हूं. उनके शाॅट अभ्ी भी मुझे ताज्जुब में डालते हैं लेकिन मैं उनके क्षेत्ररक्षण का आदी हूं. लेकिन इस कैच को देखना वास्तव में शानदार था.''

मैच में डी विलियर्स का यह कैच बिल्कुल सही समय पर आया क्योंकि एलेक्स हेल्स उस समय लगातार चैके और छक्के उड़ा रहेे थे. हालांकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज पारी के पांचवे ओवर में उस समय बाल-बाल बचे थे जब विराट कोहली ने उनका एक मुश्किल कैच छोड़ दिया था.

दो ओवरों के शांत गुजरने के बाद हेल्स ने स्पिनर मोइन अली की गेंद पर आगे बढ़कर मिडविकेट के बाहर उड़ाने की कोशिश की. गेंद सीमारेखा के बाहर तैर रही थी कि तभी डी विलियर्स ने अपना सीधा हाथ हवा में बढ़ाया और खुद को हवा में उछालते हुए गेंद को एक हाथ से लपक लिया.

इस दक्षिण अफ्रीकी सितारे ने भौतिकी के सभी नियमों को पीछे छोड़ते हुए जमीन पर अपने पैर वापस रखे और ऐसा करते समय यह सुनिश्चित किया कि उनके पांव सीमा रेखा से न छुएं. ऐसे समय में जब भीड़ खुशी से पागल हो रही थी कोहली और मेन इन रेड खुद को डी विलियर्स की ओर दौड़ने से रोक नहीं पाए.

एबी डी विलियर्स द्वारा एक हाथ से लपके गए इस शानदार कैच और बाकी प्रतिक्रियाओं को देखेंः