सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरSANJAY KANOJIA/AFP/Getty Images

कांग्रेस महासचिव का पद सँभालने के बाद उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि वे राज्य के लोगों के साथ मिल कर वह 'नई तरह की राजनीति' शुरू करने की उम्मीद करती हैं, जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी होगी. प्रियंका को पूर्वी यूपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का प्रभारी कांग्रेस महासचिव नियुक्त किए जाने के बाद सोमवार को राज्य की उनकी यह पहली यात्रा होगी. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी होंगे.

उनके दौरे से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ कांग्रेस के बैनर-पोस्टर से पटी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक प्रियंका 9 घंटे मेगा रोड शो तक करेंगी. इन 72 घंटों में प्रियंका 42 लोकसभा सीटों पर मंथन करेंगी और चुनावी रणनीति तैयार करेंगी.

पिछले महीने नई नियुक्तियों की घोषणा होने के बाद ये लोग इस अहम राज्य का दौरा कर रहे हैं. प्रियंका ने कांग्रेस के शक्ति ऐप के जरिए कहा, 'मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, कल आप सब से मिलने लखनऊ आ रही हूं. मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए, मेरे साथ मिलकर, इस नई राजनीति का निर्माण करें.'

वहीं, सिंधिया ने भी अपने संदेश में कहा, 'कल मैं आपके पास आ रहा हूं. यूपी के युवाओं को भविष्य के लिए एक खाके की और राज्य को बदलाव की जरूरत है. आइए हमारे साथ जुड़िये और उत्तर प्रदेश में बदलाव लाइए.' कांग्रेस के दोनों महासचिव 12,13 और 14 फरवरी को लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बात करेंगे.

प्रियंका ने 12 और 13 फरवरी को हर लोकसभा सीट के लिए एक-एक घंटे तय किए हैं. इस दौरान स्थानीय नेता सीधे प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे. दौरे के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से बैठक होगी. प्रियंका सबसे पहले सीतापुर के लोगों से मुलाकात करेंगी. इस दौरे में वो घोसी, आजमगढ़, जौनपुर और बलिया के लोगों से भी रूबरू होंगी.

माना जा रहा है कि प्रियंका का असली दौरा 18 फरवरी से शुरू होगा, जब वो मिशन पूर्वी यूपी पर निकलेंगी. यह दौरा पूरे 30 दिनों का होगा. खास बात यह है कि प्रियंका के इस दौरे में वो सबकुछ होगा जिसपर पूरे देश की नजर है. इस दौरान वो अयोध्या भी जाएंगी. मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हुंकार भरेंगी और योगी के गढ़ गोरखपुर में भी अपनी धमक दिखाएंगी.

अपने दौरे से एक दिन पहले यूपी के शराब कांड पर प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा. रविवार को प्रियंका ने साफ किहा कि योगी सरकार के नाक के नीचे अवैध शराब कारोबारी खुल्लम खुल्ला खेल खेल रहे थे. प्रियंका ने अपने बयान में लिखा है कि मैं ये जानकर स्तब्ध और बेहद दुखी हूं कि जहरीली शराब से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. यह दिल दहला देने वाली घटना है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की सरपरस्ती में अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार चल रहा था, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. मैं उम्मीद करती हूं कि बीजेपी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.