-
ANI

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज रात पत्थर की खदान में शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम ग्यारह श्रमिकों की मौत हो गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक ओडिशा के रहने वाले थे और यहां काम के लिए आए थे. यह विस्फोट तब हुआ जब अलुरू मंडल के तहत हाथी बेलगल में खदान कार्य चल रहा था.

कूरनूल जिला प्रशासन का कहना है कि पत्थर तोड़ने के लिए प्रयुक्त होने वाली जिलेटिन छड़ों में विस्फोट के वक्त कम से कम 20 श्रमिक मौके पर मौजूद थे. अचानक हुए विस्फोट में श्रमिक फंस गये और हताहत हुए. अधिकारियों का कहना है कि घायलों के इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, विपक्ष के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने इस हादसे पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारवालों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.