असम के तुनसुकिया जिले के खेरोनी में संदिग्ध उग्रवादी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में दो अन्य घायल हो गए. ULFA उग्रवादियों ने इन्हें अगवा करके गोली मारी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. गुरुवार शाम को करीब पौने आठ बजे हुए हमले में उग्रवादियों ने छह युवाओं को उठा लिया था. इसके बाद उग्रवादी इन युवाओं को ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गए और उन्हें गोली मार दी. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
Assam: All Assam Bengali Youth Students Federation has called a 12-hour shutdown in Tinsukia in protest against the murder of 5 people killed by ULFA terrorists in Bishnoimukh village near Dhola-Sadiya bridge in the district yesterday. pic.twitter.com/BKaZAtte8S
— ANI (@ANI) November 2, 2018
पुलिस ने बताया कि मारे गए पांच लोगों में से तीन एक ही परिवार के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस हमलावरों का एक समूह ढोला-सादिया पुल के करीब इस गांव में आया और उन्होंने रात करीब आठ बजे पांच से छह लोगों को उनके घर से बाहर बुलाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उन लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फिर रात के अंधेरे में फरार हो गए. पुलिस को संदेह है कि बंदूकधारी उल्फा (इंडिपेंडेंट) उग्रवादी संगठन से जुड़े थे.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने "मासूम लोगों की हत्या" की निंदा की और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं. उन्होंने कहा, "इस कायरतापूर्ण हिंसा के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम इस तरह की कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे."
We will take strongest action against perpetrators of this heinous crime. I have directed all law enforcing agencies to maintain peace&take stern action against anybody trying to destabilise our peaceful society & state: Assam CM on 5 persons killed by ULFA terrorists in Tinsukia pic.twitter.com/Pf3gCIsi9C
— ANI (@ANI) November 1, 2018