अरुणाचल प्रदेश में नैशनल सोशलिस्ट काउंसल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन) के आतंकियों द्वारा किये गए एक आतंकी हमले में नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के मौजूदा विधायक तिरॉन्ग अबो और 10 अन्य लोगों की मौत हो गई है।
तिरॉन्ग अरुणाचल प्रदेश की खोंसा वेस्ट सीट से विधायक थे। हमले में उनके परिवार के सात लोगों के भी मारे जाने की खबर है।
खबरों के मुताबिक, एनएससीएन के आतंकवादियों ने उस समय गोलियां बरसाईं, जब तिरोंग अबो अपने परिवार के सदस्यों के साथ तिरप जिले में एक कार में यात्रा कर रहे थे। उन्हें गोली मारने के बाद उनकी कार में आग लगा दी गई।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा, 'एनपीपी तिरॉन्ग अबो, उनके परिवार और सुरक्षाकर्मियों पर हुए क्रूर हमले की कड़ी रूप से निंदा करता है। एनपीपी अपने विधायक तिरॉन्ग अबो और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या से हैरान और दुखी है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'हम इस हमले की निंदा करते हैं और राजनाथ सिंह और पीएमओ से हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।'
बताया जा रहा है कि विधायक और उनके परिवार पर घात लगाकर हमला किया गया। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव खत्म हुए है जिनका परिणाम 23 मई को आना है।