अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे का पता बताने पर अमेरिका ने 10 लाख डॉलर के इनाम का एलान किया है। अमेरिका ने कहा कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है। इसी को देखते हुए इतने बड़े पुरस्कार का ऐलान किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद अमेरिका ने ये एलान किया है। शुक्रवार को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस इनामी राशि का एलान किया। अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी एमटी इवानोफ ने कहा कि यह कदम अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और गंभीरता को दर्शाता है। भारतीय मुद्रा के अनुसार हमजा पर रखी इनामी राशि 70 करोड़ रुपये के करीब हो जाती है।
MT Evanoff, Asst Secy for Diplomatic Security, US Dept of State: Rewards for Justice Program is offering reward of up to 1 million US dollars for information leading to identification or location in any country, of al-Qa’ida leader Hamza bin Laden, son of deceased Osama bin Laden pic.twitter.com/HRWIFgxwi1
— ANI (@ANI) February 28, 2019
उन्होंने कहा कि अमेरिकी लीडर अपने काम के लिए जिम्मेदार हैं। एक अन्य अधिकारी नाथन सेल्स ने कहा कि अलकायदा पिछले कुछ समय से शांत है लेकिन यह केवल रणनीतिक चुप्पी है न कि आत्मसमर्पण। कोई गलती न करें। अलकायदा के पास हम पर हमला करने की क्षमता और इरादा दोनों ही हैं। बता दें कि अमेरिकी नेवी सील ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक हवाई हमला करके ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।
अल-कायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने पिछले दिनों शादी कर ली थी। उसने यह शादी किसी और से नहीं बल्कि 9/11 आतंकी हमले के लिए विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से की है। ओसामा के परिवार ने इसकी पुष्टि की है। ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों ने 'द गार्जियन' को दिए इंटरव्यू में इस शादी का जिक्र किया।
अहमद और हसन अल-अत्तास ने बताया कि उनका मानना है कि हमजा को अब अल-कायदा में काफी ऊंचा पद मिल गया है और वह अपने पिता की मौत का बदला लेने की फिराक में है। हमजा बिन लादेन ओसामा की उन तीन जिंदा बची तीन बीवियों में से एक का बेटा है, जो अमेरिकी अटैक के वक्त उसके साथ ऐबटाबाद में रह रही थीं।
खबरों के मुताबिक, हमजा की पत्नी मिस्र की नागरिक है। ओसामा की मौत के बाद से उसकी तीन पत्नियां और बच्चे सउदी अरब में शरण लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन हमजा का ठिकाना सउदी अरब में रहना विवादों का विषय रहा। ऐसा माना जाता है कि वह इरान में अपनी एक मां के साथ कई सालों तक रहा। लादेन के बेटे हमजा ने पिछले दिनों शादी की थी। उसकी शादी 9/11 हमले में विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से की थी। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में हमजा के सौतेला भाइयों ने इस शादी का जिक्र किया था। उन्होंने यह भी बताया था कि हमजा के ठिकाने के बारे में किसी को सही जानकारी नहीं है लेकिन वह अफगानिस्तान में भी हो सकता है।