सांकेतिक तस्वीरReuters

अमेरिका के टेक्सास राज्य ने बुधवार को देश में इस साल की मौत की पहली सजा दी। 15 साल पहले पत्नी की हत्या करने के दोषी शख्स को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई।

जॉन गार्डनर (64) को पांचवीं पत्नी टैमी गार्डनर की हत्या के लिए 2006 में मौत की सजा सुनाई गई। वह शारीरिक हिंसा की कई घटनाओं के बाद उसे छोड़कर चली गई थी और उसने तलाक की अर्जी दी थी।

तलाक पर फैसला आने से दो सप्ताह पहले वह टैमी के नये मकान में घुसा और उसके सिर में गोली मार दी। टैमी की दो दिन बाद मौत हो गई।

अभियोजकों ने कहा कि गार्डनर का अपनी पत्नियों के खिलाफ हिंसा करने का इतिहास रहा है। उसने अपनी दूसरी पत्नी को भी गोली मारी थी, तब वह गर्भवती थी। उन्होंने बताया कि उसने अपनी तीसरी पत्नी का अपहरण भी किया था और उसकी बेटी की पिटाई की थी।

अपने अंतिम बयान में गार्डनर ने टैमी के परिवार से माफी मांगी। पिछले साल अमेरिका में 22 लोगों को मौत की सजा दी गई थी जिनमें से नौ को टेक्सास में मृत्युदंड दिया गया।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.